कटरा के वैष्णो देवी मंदिर में यूं तो हमेशा श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है लेकिन नए साल के दिन यहां कुछ ज्यादा ही भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ का मंजर यह था कि लोगों को आने-जाने के लिए भी रास्ता मुहैया नहीं हो रहा था.
इसी बीच मंदिर के गर्भ गृह के पास मची भगदड़ के कारण यहां 12 श्रद्धालुओं के मौत की खबर आई है. जानकारी के अनुसार त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भ गृह के बाहर रात्री के लगभग 2:45 पर भगदड़ मची.
J&K| 15 injured people were brought to the hospital. 4 were admitted to ICU. 11 people were stable, out of which 3-4 people were discharged after first aid. Around 5 are still under treatment” Dr JP Singh, Neurosurgeon, Shri Mata Vaishno Devi Narayana Superspeciality Hospital https://t.co/6D8fMA0Zqy pic.twitter.com/AL9M65W6YL
— ANI (@ANI) January 1, 2022
जिसके कारण यहां 12 लोग मारे गए और 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो चुके हैं. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की विशेष टीम के डीजीपी दिलबाग सिंह ने घटना की पुष्टि की है.
Spoke to Hon’ble Home Minister Shri Amit Shah Ji. Briefed him about the incident. A high level inquiry has been ordered into today’s stampede.
The Inquiry Committee will be headed by Principal Secretary (Home) with ADGP, Jammu and Divisional Commissioner, Jammu as members.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) January 1, 2022
बताया जा रहा है कि मंदिर के पास इकट्ठा भीड़ में दो लोगों के बीच विवाद के कारण झगड़ा बढ़ा और धक्का-मुक्की के कारण भगदड़ मच गई. मारे गए लोग दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू के बताए जा रहे हैं.
List of deceased and injured following stampede at Mata #VaishnoDevi shrine. pic.twitter.com/8vyB9tZDqT
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) January 1, 2022
- ये भी पढ़ें- अमेरिका ने पाकिस्तान को डाला “Red list” में, बाल-बाल बचा भारत
- ये भी पढ़ें- IT रेड: पैसे व सोना कहां से आया? पीयूष जैन का जवाब सुनकर अधिकारियों की छूटी हंसी
- ये भी पढ़ें- बचपन का प्यार: फेमस सहदेव का हुआ एक्सीडेंट, आपातकाल करना पड़ा रेफर-बादशाह ने ट्वीट कर कहा..
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दुर्घटना के बाद जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ,उप राज्यपाल और प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट के जरिए परिवार जनों को सांत्वना दी है.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives due to the stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 1, 2022
प्रधानमंत्री ने सहायता कोष से परिजनों को 10 लाख देने का वादा किया है जबकि घायलों को 2 लाख देने का वायदा किया गया है. इसके अलावा घटना की जांच का भी आदेश दिया गया है एवं इसके लिए कमेटी बिठाई गई है.