कटरा के वैष्णो देवी मंदिर में यूं तो हमेशा श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है लेकिन नए साल के दिन यहां कुछ ज्यादा ही भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ का मंजर यह था कि लोगों को आने-जाने के लिए भी रास्ता मुहैया नहीं हो रहा था.
इसी बीच मंदिर के गर्भ गृह के पास मची भगदड़ के कारण यहां 12 श्रद्धालुओं के मौत की खबर आई है. जानकारी के अनुसार त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भ गृह के बाहर रात्री के लगभग 2:45 पर भगदड़ मची.
जिसके कारण यहां 12 लोग मारे गए और 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो चुके हैं. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की विशेष टीम के डीजीपी दिलबाग सिंह ने घटना की पुष्टि की है.
बताया जा रहा है कि मंदिर के पास इकट्ठा भीड़ में दो लोगों के बीच विवाद के कारण झगड़ा बढ़ा और धक्का-मुक्की के कारण भगदड़ मच गई. मारे गए लोग दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू के बताए जा रहे हैं.
- ये भी पढ़ें- अमेरिका ने पाकिस्तान को डाला “Red list” में, बाल-बाल बचा भारत
- ये भी पढ़ें- IT रेड: पैसे व सोना कहां से आया? पीयूष जैन का जवाब सुनकर अधिकारियों की छूटी हंसी
- ये भी पढ़ें- बचपन का प्यार: फेमस सहदेव का हुआ एक्सीडेंट, आपातकाल करना पड़ा रेफर-बादशाह ने ट्वीट कर कहा..
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दुर्घटना के बाद जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ,उप राज्यपाल और प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट के जरिए परिवार जनों को सांत्वना दी है.
प्रधानमंत्री ने सहायता कोष से परिजनों को 10 लाख देने का वादा किया है जबकि घायलों को 2 लाख देने का वायदा किया गया है. इसके अलावा घटना की जांच का भी आदेश दिया गया है एवं इसके लिए कमेटी बिठाई गई है.