आचार्य बालकृष्ण के साथ हँसते मुस्कुराते दिखाई दी जया किशोरी: जानिए क्या है दोनों का रिश्ता?

स्वदेशी और दूसरे ब्रांड से बेहतर होने का दावा करने वाली पतंजलि कंपनी की सफलता के मायने आज किसी से छिपे नहीं है. पतंजलि कंपनी के चेहरों के तौर पर मुख्य रूप से योग गुरु बाबा रामदेव और कंपनी के सीईओ आचार्य बालकृष्ण को देखा जा सकता है. कई बार बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के साथ दिखाई देते हैं.

इस लिहाज से दोनों आज लोगों को स्वास्थ्य की प्रेरणा देने के अलावा सफल बिजनेसमैन भी बन चुके हैं. उनकी बनाई कंपनी पतंजलि आज करोड़ों की कमाई कर रही है और भविष्य में इसकी सफलता के पैमाने और बढ़ सकते हैं.

वही बात करें मशहूर कथावाचक और भजन गायिका जया किशोरी की, तो जया किशोरी भी अक्सर अपने भजनों और कथा वाचन में व्यस्त नजर आती है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर जया किशोरी और आचार्य बालकृष्ण की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दोनों साथ में बातचीत करते हुए नजर आते हैं.

बताया जा रहा है कि यह तस्वीरें तब की है जब जया किशोरी बाबा रामदेव से मिलने हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ गई थी वहां पर जया किशोरी के मुलाकात आचार्य बालकृष्ण से भी हुई जहां दोनों ने हंसते हुए बातचीत कि थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान जया किशोरी के साथ उनके पिताजी भी थे और दोनों रात में योगपीठ में ही ठहरे थे. जहां जया किशोरी का बहुत आदर सत्कार किया गया था.

हालांकि एक प्रसिद्ध कथा वाचिका और भजन गायिका होने के नाते इसमें कोई बड़ी बात भी नहीं है कि उनका आदर सत्कार किया जाना चाहिए. रिश्ते के तौर पर आचार्य बालकृष्ण बाबा रामदेव और जया किशोरी में कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं है. यह जया किशोरी का एक प्रकार का पर्सनल दौरा था जब वह आचार्य बालकृष्ण से महत्वपूर्ण मु’द्दों पर बातचीत करते हुए नजर आई थी.

आज सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें देखी जा सकती है जब जया किशोरी देश की कई बड़ी जानी-मानी हस्तियों से बातचीत करते हुए नजर आती है. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि जया किशोरी किसी सेलिब्रिटी परिवार से नहीं आती है और उन्होंने बेहद कम अवस्था में एक अच्छा मु’काम हासिल किया है.