जया किशोरी भारत की सबसे चर्चित कथा वाचिका और भजन गायकों में से एक है. उन्होंने आज एक अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी अपनी पहचान बना ली है इसी वजह से उनकी ख्याति देश विदेश में है और लाखों लोग उन्हें सुनना पसंद करते हैं.
यूट्यूब पर भी जया किशोरी का अच्छा बोल बाला है और उन्होंने कई गानों को अपनी आवाज भी दी है. जया किशोरी ने यह मुकाम बेहद कम उम्र में हासिल कर लिया है. आज जया किशोरी लगभग 27 साल की है लेकिन फिर भी वह सालों से एक कथा स्टार बनी हुई है. इसीलिए लिहाज से सोशल मीडिया पर भी उनकी एक अच्छी फैन फॉलोइंग है. वह फेसबुक पर भी एक्टिव है. इसके साथ ही साथ यूट्यूब पर भी उनके अच्छे सबस्क्राइबर है.
इंस्टाग्राम पर भी बोल बाला ! अब अगर बात करें इंस्टाग्राम की तो इंस्टाग्राम पर जया किशोरी के 2.3 मिलीयन फॉलोअर्स है. लेकिन वह सिर्फ 20 लोगों को ही फॉलो करती है जो कहीं ना कहीं जया किशोरी की जिंदगी में झलकते हैं और कई व्यक्ति तो ऐसे हैं जिनकी जया किशोरी फैन भी है.
बता दें कि जया किशोरी अभिनेता अमिताभ बच्चन, वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के पूर्व प्रधानमंत्री बराक ओबामा उनकी पत्नी मिशेल ओबामा, अभिनेता अनुपम खेर, अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेता विक्रांत मेस्सी, फोटोग्राफर कुणाल सैनी, फिल्म निर्देशक राजीव वालिया, संस्कार टीवी, दिव्या खोसला कुमार, राधानाथ स्वामी, इंदिरा कृष्णमूर्ति नोई, अमोल डांगी, जय शेट्टी और उनकी बहन चेतना शर्मा को फॉलो करती है.
View this post on Instagram
जैसा कि आप सभी जानते हैं जया किशोरी मुख्य रूप से नानी बाई रो मायरो, नरसी का भात, कथा श्रीमद् भागवत और सुंदरकांड आदि के लिए जानी जाती है. साथ ही यह भी बताया जाता है कि जया किशोरी ने महज 7 वर्ष की अवस्था में ही भजन गाना शुरू कर दिया था. आज वह लगभग 27 साल की है और इस काम को बखूबी कर रहीं हैं.