मशहूर कथावाचक, भजन गायिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वह लगभग 27 साल की है और इससे कम उम्र में उन्होंने सफलता के उस पैगाम को छुआ है जो हर किसी के बस की बात नहीं है.
जया किशोरी ने अब तक कई भजनों को अपनी मधुर वाणी से सजाया है और यू-ट्यूब पर भी उन्होंने भी से ज्यादा एल्बम को अपनी आवाज दी है. जया किशोरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और फेसबुक सहित इंस्टाग्राम पर भी उनकी भारी फैन फॉलोइंग है.
वह मूल रूप से कथा वाचन के लिए जानी जाती है और उनकी कथा नानी बाई रो मायरो और कथा श्रीमद् भागवत जगत प्रसिद्ध है. हालांकि वह अपने कथा वाचन के लिए फीस भी वसूल करती है और यही उनके कमाई का संसाधन भी है.
कितना कमाती है जया किशोरी ?
बताया जाता है कि जया किशोरी भजन कार्यक्रम और कथा वाचन के लिए कम से कम 50 हजार रुपए अवश्य लेती है. जानकारी के अनुसार जया किशोरी की अधिकतम फीस 9 लाख रुपए है . इस लिहाज से ऐसा कहा जा सकता है कि जया किशोरी की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि प्रोग्राम कहां है और कितने समय लंबा चलेगा?
जया किशोरी आध्यात्म और भजन सहित पौराणिक कथाओं से जुड़ी हुई है और इसी से वह अच्छा कमाती भी है. ऐसा अंदाजा लगाया जाता है कि वह अमूमन 1.5 से 2 करोड़ रुपए की मालकिन है. जिसमें उनकी कई प्रॉपर्टीज भी शामिल है. वह इन पैसों से एक अच्छी जिंदगी जीती है और एक सुंदर घर समेत एक अच्छी गाड़ी भी अफोर्ड करती है.
लेकिन ऐसा बताया है कि वह अपनी लग्जीरियस जिंदगी के अलावा दान पुण्य में भी अपना हिस्सा खर्च करती है. जानकारी के अनुसार जया किशोरी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से भी जुड़ी हुई है और इसके तहत उन्होंने कई बालिकाओं की मदद की है जो जरूरतमंद थी. इसके अलावा वह अपनी कमाई का एक हिस्सा नारायण सेवा संस्थान में भी दान देती है जो अनाथ और दिव्यांग बच्चों की सहायता करने के लिए सज्ज है.