ऐसी है जया किशोरी की लाइफ स्टाइल! खूब धन दौलत होने के बाद भी जीती है सादा जीवन

जया किशोरी वर्तमान समय में एक मशहूर भजन गायिका और कथा वाचिका के अलावा एक मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी उभरकर सामने आई है. आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है और उनके मधुर भजन ही उनकी पहचान है.

जैसा कि आप सभी जानते हैं जया किशोरी ने अब तक सैकड़ों भजनों को अपनी आवाज दी है. यूट्यूब पर भी उन्होंने कई सुंदर भजनों और गानो के एल्बम पेश किए हैं जिन्हें लाखों लोगों ने काफी पसंद किया है.

इसी वजह से सोशल मीडिया पर भी उनकी एक अच्छी फैन फॉलोइंग है और लाखों लोग उन्हें सुनना पसंद करते हैं. मूल रूप से जया किशोरी ‘कथा श्रीमद् भागवत गीता’ और ‘नानी बाई रो मायरो’ के लिए जानी जाती है..

इन कथाओं की चर्चा खूब होती है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जया किशोरी एक कथा करवाने का कितना पैसा लेती है यानी कि उनकी फीस कितनी है ?

इस विषय में चर्चा करते हुए पीटीवी हिंदुस्तान नाम के यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह जया किशोरी के बुकिंग ऑफिस के कर्मचारी से बात करते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके बुकिंग कर्मचारी से पूछा जा रहा है कि जया किशोरी एक कथा की कितनी फीस लेती है ?

इस वीडियो से उपलब्ध जानकारी के अनुसार जोया एक कथा की 9 लाख से लगभग 50 हजार की बीच की फीस लेती है. यानी उनकी अधिकतम फीस 9 लाख है वहीं उनकी न्यूनतम फीस 50,000 है. अब इसमें उनके सही योगियों का हिस्सा शामिल है या नहीं इसके बारे में हमें जानकारी नहीं है !

लेकिन ऐसा दावा किया जाता है कि वह किसी भी कथा से पहले अपनी फीस का आधा हिस्सा लेती है और फिर खत्म होने के बाद बाकी आधा हिस्सा लेती है. ऐसा भी कहा जाता है कि जया किशोरी की फीस इस बात पर भी निर्भर करती है कि कथा कहां होनी है और कितने समय तक चलेगी ? साथ ही यह विभिन्न कथाओं के प्रकार पर भी निर्भर करती है कि भजन स्थल पर कौन सी कथा करनी है!