मशहूर भजन गायिका और कथा वाचक जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी उभरकर सामने आई है. आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है और उनकी एक अच्छी फैन फॉलोइंग है. जब जया किशोरी भजन गाती है और कथा वाचन करती है तो लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है।
यही कारण है कि जया किशोरी सबकी चहेती बन चुकी है. वह एक कथा वाचक भजन गायिका सेलिब्रिटी के तौर पर भी जानी जाती है. कुछ लोग तो उन्हें ‘मॉडर्न मीरा’ भी कहते हैं. इसीलिए आज हम जया किशोरी से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं.
जया किशोरी का जन्म :–
मित्रों जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को कोलकाता में हुआ था. जया किशोरी के पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है और माता का नाम सोनिया शर्मा है. जानकारी के लिए बता दें कि जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है. वह एक गौड़ ब्राह्मण परिवार से तालुकात रखती है और उनकी एक छोटी बहन भी है जिनका नाम चेतना शर्मा है.
महज 7 वर्ष की अवस्था में किया था भजन गाना शुरू :–
मित्रों जया किशोरी का परिवार शुरू से ही आध्यात्म से जुड़ा हुआ था. जया किशोरी का पूरा परिवार भगवान की भजन साधना में बेहद यकीन रखता था. इसीलिए जया किशोरी को जन्म से ही वह वातावरण मुहैया हो सका जो उनकी भगवान में आस्था बढ़ाता था.
View this post on Instagram
बताया जाता है कि जया किशोरी ने महज 7 वर्ष की अवस्था से ही कथा वाचन करना शुरू कर दिया था. उन्होंने सबसे पहले बसंत महोत्सव में भजन और कथा वाचन शुरू किया था. जिसके बाद वह बचपन से ही ऐसे प्रोग्राम में भाग लेती रही जहां उन्हें भजन गाने और कथा वाचन का मौका मिल सकता था. इसके साथ ही यह बता दें कि जया किशोरी जब 10 साल की थी तब वह अकेले सुंदर’कांड का पाठ भी करने लगी थी.
पढ़ाई :–
भजन और कथा वाचन के साथ ही साथ जया किशोरी अपनी पढ़ाई भी किया करती थी. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई श्री शिक्षकस्यथान स्कूल और महादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी स्कूल से पूरी की है. जिसके बाद उन्होंने ओपन स्कूल से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की.
करती है इतनी कमाई :–
आज जया किशोरी एक सफल कथा वाचिका और भजन गायिका बन चुकी है. हालांकि जया किशोरी ने इंटरव्यू के जरिए खुद इस बात को कबूला है कि वह कोई संत नहीं है बल्कि वह अन्य लड़कियों की तरह एक आम लड़की है.
View this post on Instagram
इसीलिए यह बात भी विदित है कि जया किशोरी किसी भी प्रोग्राम में आने के लिए फीस लेती है. मुहैया जानकारी के अनुसार जया किशोरी एक कथा वाचन और भजन संध्या के लिए 50 हजार से 9 लाख तक की फीस वसूलती है. उनकी फीस इस बात पर निर्भर करती है कि प्रोग्राम कहां है और कितने समय तक चलने वाला है? आज जया एक लग्जरी जिंदगी जीती है और वह लगभग दो करोड़ संपत्ति की मालकिन है.
साथ ही जया यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव है और वह भी उनकी कमाई का जरिया है. जया अपने यूट्यूब चैनल पर अब तक 20 से ज्यादा भजन एल्बम प्रस्तुत कर चुकी है. इसके साथ ही वह मूल रूप से ‘कथा श्रीमद् भागवत’ और ‘नानी बाई रो मायरो’ के लिए जानी जाती है. कहा जा सकता है कि कथा श्रीमद् भागवत और नानी बाई रो मायरो ऐसी चीजें हैं जिसके लिए जया की ख्याति देश विदेश में है.
कैसे लड़के से करना चाहती हैं शादी ?
जया किशोरी से उनकी शादी के बारे में भी अक्सर सवाल किया जाता है जिसके बारे में उनका कहना है कि वह शादी करना चाहती है लेकिन अभी वह समय नहीं आया है कि वह विवाह के बंधन में बंध जाएं. जया किशोरी ने कहा कि वह उस समय अवश्य विवाह करेगी जब उन्हें कोई ऐसा मिलेगा जो उन्हें समझेगा और जीवन भर साथ देने योग्य होगा.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें कोई कोलकाता का युवक ही मिल जाता है तो यह उनके लिए सबसे अच्छा होगा. क्योंकि वह अपने घर और परिवार से दूर नहीं रहना चाहती है. जया किशोरी ने यह कहा है कि वह अपने परिवार के बगैर रहने का सोच भी नहीं सकती. इसीलिए वह अपने पास में ही ससुराल चाहती है ताकि वह जब चाहे अपने घर आकर वहां खाना खा सके.
जया किशोरी ने आगे कहा कि यदि उनका ससुराल कोलकाता से बाहर होता है तो वह चाहेगी कि उनका परिवार भी उनके पास ही आकर रह सके. वह अपने परिवार से इतनी दूरी पर ही रह सकती है कि वह जब चाहे उनसे मिल सकें.