जया किशोरी कब और कैसे लड़के से शादी करना चाहती है? जानिए खुद जया किशोरी के विचार

मशहूर कथा वाचिका और भजन गायिका जया किशोरी अब देश की सबसे पॉपुलर मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी उभर कर आई है. जया किशोरी कोई संत नहीं है लेकिन वह बेहद सुंदर भजन गाती है और उनकी मधुर वाणी के कारण ही उनकी एक फैन फॉलोइंग बन चुकी है.

जया किशोरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और यूट्यूब पर भी उनके अच्छे सब्सक्राइबर है. इसके साथ ही साथ फेसबुक पर भी भारी मात्रा में लोग उन्हें फॉलो करते हैं और इंस्टाग्राम पर भी उनके 20 लाख से ज्यादा फॉलो वर है.

यही कारण है कि लोग उनसे जुड़ी हर छोटी-मोटी बात को जानना चाहते हैं. इसी कड़ी में सबसे सामान्य प्रश्न जो जया किशोरी से पूछा जाता वह यह है कि वह शादी करना चाहती है ? इसके आगे कि यदि वह शादी करना चाहती है तो वह शादी कब करेंगी? साथ ही वह कैसे लड़की से शादी करना पसंद करती है ?

इन्हीं बातों को लेकर अक्सर जया किशोरी से सवाल किए जाते हैं जिनके बारे में आखिरकार जया किशोरी ने खुद सब प्रश्नों के जवाब दिए. अपनी शादी की बात को लेकर एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं कोई संत नहीं हूं मैं आम लड़की की तरह ही हूं. इसी वजह से अन्य लड़कियों की तरह मैं भी शादी करना चाहती हूं लेकिन अभी समय है. मैं प्रभु की भक्ति करने में विश्वास रखती हूं और आजीवन मैं भक्ति करूंगी.

घर के पास ही करना चाहती है शादी ! इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि वह शादी तब ही करेगी जो उन्हें एक ऐसा इंसान मिलेगा जिसका वह अच्छे से समझ सकेंगे और उन्हें लगेगा कि वह शादी करने योग्य है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी शादी कोलकाता में होती है तो सबसे अच्छा. लेकिन अगर उनकी शादी कोलकाता में नहीं होती है तो वह जहां उनका ससुराल होगा उसके पास ही अपने परिवार वालों को भी शिफ्ट करेंगी.

क्योंकि जया किशोरी का कहना है कि वह सामान्य लड़कियों की तरह अपने परिवार से अलग नहीं होना चाहती है. वह परिवार के बगैर रह नहीं सकती है और पूरे इस बात का खास ड’र भी है. जया किशोरी ने कहा कि उनका ससुराल उसी स्थान पर होना चाहिए जहां से वह जब चाहे अपने घर आकर आराम से बैठकर खाना खा सके.