जया किशोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने मधुर भजनों से सबको खूब प्रभावित किया है और लोग उन्हें खूब स्नेह देते हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं जया किशोरी भारत की सबसे प्रसिद्ध कथा वाचिका, भजन गायिका और मोटिवेशनल स्पीकर में से एक है.
सोशल मीडिया पर भी जया किशोरी की एक अच्छी फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें सुनना पसंद करते हैं. जया किशोरी के भजन आयोजन और कथा आयोजन में भी लाखों लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. ऐसे में यहां कई लोगों के मन में यह प्रश्न उठता है कि आखिर बेहद कम उम्र में जया किशोरी ने यह मुकाम कैसे हासिल किया? किस प्रकार से वह इस मुकाम तक पहुंची है?
यह सफलता की कहानी !
जया किशोरी इस विषय पर सोशल मीडिया पर बोलती हुई नजर आई जिसमें उन्होंने कहा कि वह महज 6 वर्ष की थी तब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. 7 वर्ष की अवस्था में उन्होंने भजन गाना शुरू भी कर दिया था. जिस काम को बहुत बखूबी कर रही है और आज उसी काम ने उन्हें तरक्की दी है.
जया किशोरी ने कहा कि किसी को सफलता 25 वर्ष की अवस्था में मिलती है तो किसी को 40 किसी को 65. लेकिन सफलता पाने के लिए आवश्यक है कि आप जिस काम को कर रहे हैं उसे मेहनत से कीजिए. यदि आप अपने काम में लगातार मेहनत करते हैं तो मेहनत का वाजिब फल आपको अवश्य मिलता है.
View this post on Instagram
जया किशोरी ने कहा कि उन्होंने स्वयं इस बात का अनुभव किया है कि मेहनत के बगैर सफलता हासिल नहीं हो सकती. एक ऐसी मेहनत व्यक्ति को करनी चाहिए जो लगातार हो और किसी निश्चित काम को लेकर हो.
इसलिए भी आपके मन में भी कोई लक्ष्य निर्धारित है तो आप किसी भी बात से हिचकी चाहे ना बल्कि उस पर लगातार डटे रहे और मेहनत करें. यदि आप स्वयं में विश्वास करते हैं और ऊपरी असफलताओं से नहीं ड रते तो आपका सफल होना निश्चित है.