वीडियो वायरल: छोटे से बच्चे को गोद में लेकर कुछ यू झूमने लगी जया किशोरी

मशहूर भजन गायिका और कथा वाचिका जया किशोरी को सुनने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ जाती है. आज वह लगभग 27 साल की है और बताया जाता है कि जब वह महज 7 वर्ष की थी तभी उन्होंने भजन गाना शुरू कर दिया था. जया किशोरी का मूल नाम जया शर्मा है लेकिन उन्होंने बाद में अपना नाम जया किशोरी रख लिया.

कोलकाता से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद से ही वह बखूबी सुंदर भजन गाते हुए नजर आती है. सोशल मीडिया पर भी जया किशोरी की एक अच्छी फैन फॉलोइंग है जिस कारण उनसे जुड़ी हर छोटी-मोटी बात मिनटों में वायरल हो जाती है. यही कारण है कि जया किशोरी के फैंस उनके बारे में हर प्रकार की जानकारी भी रखना चाहतें हैं.

शायद यही कारण है कि जया किशोरी अक्सर सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार के वीडियो और पोस्ट डालते हुए नजर आती है. इनमें से अधिकतर ऐसे हैं जो काफी प्रेरणा दायक है और लोगों के जीवन में कहीं ना कहीं सहायक है.इसी कड़ी में हाल ही में जया किशोरी ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है लेकिन यह एक प्रेरक वीडियो नहीं है.

दरअसल जया किशोरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जब वह किसी प्रोग्राम में बैठी हुई नजर आती है. वह वह बीच प्रोग्राम ही एक छोटे से बच्चे को गोद में लेकर उसे खिलाने लगती है और इठला कर हंसने लगती है. वह काफी समय तक इस छोटे से बच्चे को खिलाती है.

जया किशोरी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘never ending love for kids’ जिसका मतलब है बच्चों के लिए कभी खत्म ना होने वाला प्यार.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि अब ऐसा लगता है कि जया किशोरी को बच्चे काफी ज्यादा पसंद है इसीलिए वह बच्चों पर हमेशा प्यार बरसाना चाहती है.