जुगलबंदी: जब जया किशोरी और कुमार विश्वास आए एक ही मंच पर, कुछ ऐसा रहा माहौल– देखें वीडियो

जया किशोरी भारत की सबसे चर्चित युवा कथा वाचिका और भजन गायकों में से एक है. उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर अक्सर होती रहती है और इसी के चलते सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी कई खबरें वायरल होती है. जया किशोरी की एक अच्छी फैन फॉलोइंग है जिसके कारण लोग उनसे जुड़ी हर छोटी मोटी बात जानना चाहते हैं.

वही बात करें मशहूर कवि कुमार विश्वास की तो उनके तो कहने है क्या ! कुमार विश्वास की कविताएं और उनका लहजा जगत प्रसिद्ध है. वह अक्सर ऐसे फंक्शन में नजर आते हैं जहां कविता कंपटीशन या फिर स्पेशल कुमार विश्वास के लिए फंक्शन का आयोजन किया जाता है. हाल ही में कुमार विश्वास और जया कुमारी की जुगलबंदी भी देखी गई है जो सराहनीय है.

आपको बता देगी कुमार विश्वास और जया किशोरी ‘स्वर्ण स्वर्ग भारत’ के सेट पर एक साथ नजर आए थे. जिसमें जया किशोरी और कुमार विश्वास के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जहां वह जनता को संबोधित करते हुए नजर आते हैं. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि कुमार विश्वास जया किशोरी की तारीफ भी करते हैं.

वीडियो ! आप भी जया किशोरी और कुमार विश्वास का सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो देखें जिसे जया किशोरी ने साझा किया है. वीडियो में वह बताते हुए नजर आती है कि ‘राधे राधे मैं हुं जया किशोरी मैं हूं आज स्वर्ण स्वर भारत के सेट पर और मेरे साथ हैं …!

वह कुमार विश्वास की तरफ इशारा करती है जिसके बाद कुमार विश्वास कहते हैं कि ‘नमस्कार, राधे-राधे! सबको बहुत आनंद बरसने वाला है. होली का पर्व है. जया यहां साथ है और आप देख रहे हैं गुलाल लगा हुआ है तो आपके घर में अमृत धारा बहने वाली है. आप सबको मनुहर सहित बुलावा देता हूं. इस होली पर आप विजिया कम कीजिए और जया को ज्यादा सुनिए इस पर जरा खिलखिला कर हंसते हुई नजर आती है’.

जिसके दौरान उनके एक्सप्रेशन और विचार आप वायरल वीडियो में साफ देख सकते हैं. जो सोशल मीडिया और लोगों ने काफी पसंद किया है. जिसके बाद लोग कह रहे हैं कि जया किशोरी और कुमार विश्वास की जुगलबंदी काफी अच्छी है और दोनों एक दूसरे के साथ काफी एनर्जेटिक नजर आते हैं.