पूरा गांव शोक में: एक ही चिता पर हुआ 10 लोगों का अंतिम संस्कार, एक भी चूल्हा नहीं जला गाँव में

राजस्थान के झुंझुनू जिले के बढ़ाओ ग्राम पंचायत का गांव कृष्ण नगर आज पूरी तरह से उदास है. पूरा गांव गमों के सै’लाब में डूबा हुआ है और हर चेहरा रोऊं हो रखा है. आज तक यहां के गांव वालों ने हाद सों के बारे में सुना होगा लेकिन इतना बड़ा हाद सा स्वयं अपनी आंखों से कभी नहीं देखा होगा.

पूरे गांव में कोई चूल्हा नहीं जला और हर कोई उस मन’हूस घड़ी को को’सने लगा. यह शायद पहली बार ही था जब एक ही चिता में एक ही परिवार के 10 सदस्यों का अंतिम संस्कार किया गया. देखने वालों की तो मानों रू’ह कां’प गई.

इस गांव में करीब 2:30 बजे ही इस भ’यावह ए’क्सीडेंट की खबर प्रसारित हो गई थी. जिसके बाद से ही लोग एक दूसरे को ढाढस बंधाने लगे थे. लेकिन शाम 7:00 बजे तक भी अन्य लोगों ने परिवार के सदस्यों को इस बारे में किसी प्रकार की सूचना नहीं दी.

दरअसल झुंझुनू उदयपुरवाटी मार्ग पर लीलों की ढाणी के पास तेज रफ्तार से एक पिक-अप ओवरटेक करते हुए मंगलवार दोपहर सड़क किनारे खड़े सीमेंट से भरे ट्रक ट्रॉली से टकरा गई. जिसके बाद यह हा’दसा हो गया. हा’दसे में पिकअप में सवार एक ही परिवार के 10 एवं एक रिश्तेदार समेत कुल 11 जनों की मौ’त हो गई.

जबकि दो बच्चों सहित सात अन्य लोग घायल हो गए. इनमें से चार सदस्यों की हालत काफी गंभी’र होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है. आपको बता दें कि मृ’तकों में 9 पुरुष एवं 2 महिलाएं शामिल है.

पुलिस के अनुसार कृष्ण नगर बढ़ाऊ खेतड़ी के गिरधारी लाल यादव का निधन होने के कारण 15 दिन बाद उनके परिवार के सभी सदस्य पिकअप पर सवार होकर उदयपुरवाटी के निकट लोहागल में स्नान करने गए थे. स्नान करके दोपहर 1:40 पर जब सभी सदस्य वहां से रवाना हो गए तो गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में लीलों की ढाणी के पास एक रेस्टोरेंट के समीप ओवरटेक करते समय उनकी गाड़ी सीमेंट से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई. जिसके बाद उनकी पिकअप कई बार पलट गई.

इनकी हुई मौ’त :– कैलाश उम्र 35 साल पुत्र गिरधारी लाल यादव, सुमेर उम्र 50 साल पुत्र गिरधारी लाल यादव, राजबाला उम्र 45 साल पत्नी सुमेर यादव, राहुल उम्र 16 साल पुत्र सुमेर यादव, कर्म वीर उम्र 20 साल पुत्र सुमेर यादव, नरेश उम्र 16 साल पुत्र श्रवण यादव, सावित्री उम्र 35 साल पत्नी श्रवण यादव, भंवरलाल उम्र 35 साल पुत्र रिछपाल यादव, अर्पित उम्र 15 साल पुत्र शिवकरण यादव, मनोहर उम्र 50 साल पुत्र प्रभात राम यादव और बलवीर पुत्र रमेश यादव निवासी नारनौल।