कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 की शुरुआत हो चुकी है। और इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट रूपये जीत कर आपने घर जा चुके है। 23 अगस्त से शुरू हुए इस सीजन को भी अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे है। बहुत धमाकेदार अंदाज़ में अमिताभ बच्चन ने इस शो की शुरुआत की। झारखण्ड स्टेट से संबंध रखने वाले ज्ञानराज कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के पहले कंटेस्टेंट रहे।
वह एक युवा वैज्ञानिक और पेशे से शिक्षक है। गौरतलब है कि KBC की हॉट सीट तक पहुंचना इतना आसान नहीं है और यह ज्ञानराज के लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। KBC शो में पहुंचने के बहुत ही अच्छे नॉलेज की जरूरत होती है।
जिसे कई ऑडिशन के द्वारा परखा जाता है और उसके बाद KBC के लिए सिलेक्शन होता है। KBC के लिए 12 कंटेस्टेंट चुने गए है जिसमे 3 सवालों के सही और सबसे पहले जवाब देने वाले कंटेस्टेंट को सबसे पहले इस खेल में हॉट सीट पर बिठाया जाता है। फर्स्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में सबसे पहला सवाल कोरोना से संबंधित पूछा गया था।
सेकंड रक्षाबंधन त्यौहार से संबंधित और 3rd ओलिंपिक गेम से संबंधित पूछा गया था। जिसमें ज्ञानराज सही और सबसे पहले जवाब देने में कामयाब रहे। इसके बाद ज्ञानराज से सवालों का सिलसिला शुरू होता है। शुरूआती पड़ाव में ज्ञानराज ने बहुत ही अच्छे से जवाब दिए।
जब ज्ञानराज का गेम 5th सवाल पर पंहुचा तब उन्होंने पहली लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। इस तरह 11th सवाल तक पहुँचते पहुँचते ज्ञानराज ने KBC गेम की सभी लाइफलाइन का यूज़ कर लिया था। फिर 12th सवाल में ज्ञानराज अटक गए और बहुत देर सोचने के बाद बिना किसी लाइफलाइन के उन्होंने जवाब दिया।
जो की उनका गलत जवाब था और उन्हें सिर्फ 3 लाख 20 हज़ार रूपये की धनराशि जीत के रूप में मिली। ज्ञानराज के लिए 12th सवाल 6 लाख 40 हज़ार रूपये का था जिसमे उनसे पूछा गया कि- “बाबरनामा किस भाषा में लिखी गई थी?”
ज्ञानराज से पूछे गए इस 12th सवाल का सही जवाब था- “चगताई भाषा” इस वजह से वह 6.4 लाख रूपये जीतते रहे गए और करोड़पति बनने का सपना टूट गया। आपको जानकारी के लिए बता दे इस बार कोरोना के चलते रजिस्ट्रेशन व ऑडिशन सब ऑनलाइन हुआ था।
घर लौटने के बाद ज्ञानराज ने KBC 13 के अनुभव भी मीडिया से साझा किये थे जिसमे उन्होंने बताय कि- सब KBC कंटेस्टेंट के लिए अलग अलग रंग की ड्रेस सुनिश्चित की गई। कंटेस्टेंट को 10 से 12 जोड़ी कपड़े लाने को कहा गया था।
लेकिन हमें ब्लैक और सफ़ेद कपड़े लाने के लिए मना किया गया था। मैं 12 जोड़ी कपडे ले गया था लेकिन मेरे पास लाल रंग की ड्रेस नहीं थी। फिर उन्हें कंपनी की तरफ से रेड कलर की शर्ट दी गई थी।”