हमारे देश के केरल राज्य में अचानक से ही घोंघो ने आपात की स्थिति पैदा कर दी है, वे अचानक से ही इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि पूरे राज्य की मुख्य समस्या बन गए हैं. मुख्य रूप से केरल के ग्रामीण इलाकों में बड़े-बड़े अफ्रीकी घोंघो ने मुसीबतें खड़ी कर दी है. यह लगातार गंभीर बीमारियां और भारी नुकसान कर रहे हैं.
सरकार ने समस्या के विकट रूप को देखते हुए इनाम की घोषणा की है जिसमें जो लोग ज्यादा से ज्यादा घोंघे पकड़ेंगे उन्हें इनाम दिया जाएगा. इसमें कुल 10 लोगों को इनाम दिया जाएगा जिन्हें लॉटरी के टिकट बांटे जाएंगे जो व्यक्ति लॉटरी जीत जाएगा उसे 12 करोड़ की राशि इनाम में दी जाएगी. आपको यह सुनकर हैरानी होगी लेकिन यह बात बिल्कुल सच है.
आखिर घोंघे क्या नुकसान कर रहे है? कई लोग अब सोच रहे होंगे कि आखिर इनसे ऐसा क्या नुकसान होता है? वास्तव में यह संख्या में इतने ज्यादा फैल चुके हैं कि किसी भी किसान को खेती नहीं करने देते. जब फसल तैयार हो जाती है तो यह रातो रात ही सारी फसल चट कर जाते हैं.
इनके अलावा यह घरों में फैल चुके हैं जिनसे गंभीर बीमारियां हो रही है. घोंघे मुख्य रूप से सीमेंट और बालू खाते हैं, इनसे इन्हें कैल्शियम मिलता है. और यह खेतों की सारी बढ़िया मिट्टी खा जाते हैं, जब यह घरों में घुस जाते हैं तो घरों में सीमेंट की दीवारों पर बड़े-बड़े खड्डे कर देते हैं. इससे आमजन लगातार परेशान हो रहा है और सरकार कुछ नहीं कर पा रही.
इतने ज्यादा घोंघे आखिर आए कहां से? अब आप सोच रहे होंगे आखिर यह इतने ज्यादा आए कहां से? वास्तव में 25 साल पहले अफ्रीका से रिसर्च के लिए केरल लाया गया था, रिसर्च के सारे काम तो हो गए लेकिन सरकार ने इनका ठीक तरह से निपटारा नहीं किया जिस वजह से यह अपने लगातार संख्या बढ़ा रहे हैं.
एक घोंघा एक बार में 1000 अंडे देता है जिस वजह से यह जितने संख्या में थे उससे कई हजार गुना ज्यादा अब बढ़ चुके हैं. इसके अलावा यह म्यांमार से केरल लाने वाली लकड़ियों के साथ भी आते हैं. यह बड़ी जल्दी ही अपनी जनसंख्या बढ़ा देते हैं. लोगों ने समय रहते इनका उचित निपटारा यदि किया होता तो आज ऐसी स्थिति नहीं पैदा होती.
अब इससे निपटने के लिए सरकार करोड़ों के इनाम घोषित कर रही है जो व्यक्ति जितने ज्यादा घोंघे पकड़ेगा उसे पैसे भी उतने ही ज्यादा मिलेंगे. लोग इन को पकड़ना अपने निजी हित के लिए भी चाहते हैं, इनको पकड़कर नमक वाले पानी में डाल देते हैं या जहां यह दिखते हैं वहां इनके ऊपर नमक डाल देते हैं. जिससे इनके नष्ट होने की संभावना सबसे ज्यादा है.