इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली फिल्म KGF के बारे में हर कोई जान गया है. फिल्म ने बेहद कम समय में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. इस फिल्म ने नया एक बार फिर साउथ इंडस्ट्री को बॉलीवुड पर हावी होने दिया है इसी के साथ में काम करने वाले सभी स्टार कास्ट की भी यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
यदि आप भी इस मूवी के फैन बन चुके हैं तो शायद आप जानते होंगे कि फिल्म के स्टार कास्ट से एक बुरी खबर आ रही है. फिल्म के फैंस के लिए काफी बुरी खबर यह है कि इस में काम करने वाले कलाकार मोहन जुनेजा (Mohan Juneja) अब इस दुनिया को छोड़ चुके हैं.
Mohan Juneja passes away pic.twitter.com/d17AxHeCVi
— news letter (@newslet83450621) May 11, 2022
आप जानते होंगे कि मोहन जुनेजा ने फिल्म में पत्रकार आनंद के इनफॉर्मर (Informer) का बेहद शानदार रोल निभाया है. लेकिन फिल्म के रिलीज होने के कुछ ही दिन बाद 7 मई 2022 को मोहन ने अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए.
बेंगलुरु के अस्पताल में ली अंतिम सांस
खबरों के अनुसार मोहन जुनेजा लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और वह शूटिंग के समय भी काफी बीमार थे. उन्होंने 7 मई को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. जिसके दौरान 7 मई को ही उनका अंतिम संस्कार किया गया.
— news letter (@newslet83450621) May 11, 2022
शायद आप जानते हो कि मोहन जुनेजा एक जाने-माने कॉमेडियन थे और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी कॉमेडी से ही की थी. अपने करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे. यहां तक कि उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया था.
लेकिन असल पहचान अपने करियर में तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों से मिली थी. अब बीच में ही मोहन जुनेजा की मौत होने के कारण पूरी साउथ इंडियन इंडस्ट्री शोक में डू’बी हुई है. इसके साथ ही हिंदी फिल्मों में भी उनकी मौत का शोक मना रहे हैं.