कौन होगा लता मंगेशकर की करोड़ों की संपत्ति का वारिस? लता मंगेशकर के कंठ अमेरिका ने खरीदे करोड़ों में?

रविवार 6 फरवरी को स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद देश में लगातार शोक की लहर छाई हुई है. उनके निधन के बाद से ही अब तक लगातार लोग उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

पिछले 8 जनवरी से ही लता मंगेशकर काफी बीमार थी और अस्पताल में भर्ती थी जिसके बाद 92 वर्ष की अवस्था में आखिरकार उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. एक सफल गायिका होने के कारण लता मंगेशकर करोड़ों की संपत्ति की मालकिन थी.

अनुमान के अनुसार लता मंगेशकर 50 मिलियन डॉलर अर्थात लगभग 370 करोड़ से ज्यादा संपत्ति की मालकिन थी. इसके अलावा उनके पास मुंबई की बेहद कीमती जगह पर प्रभु कुंज भवन नाम का एक शानदार घर भी था जिसमें एक साथ लगभग 10 परिवार रह सकते थे.

लता जी सुंदर ज्वेलरी और साड़ियों की भी शौकीन थी इसलिए उनके पास ज्वेलरी का भी काफी अच्छा कलेक्शन था. लेकिन लता मंगेशकर ने कभी शादी तो की नहीं थी! इसी वजह से प्रश्न उठता है कि अब लता मंगेशकर की संपत्ति का मालिक कौन होगा?

मित्रों इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है कि लता मंगेशकर का अगला वारिस कौन होगा! लेकिन ऐसी चर्चा हो रही है की पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता के भाई बहन ही उनकी इस संपत्ति के हकदार हो सकते हैं. गौरतलब है लता आशा,ऊषा, मीना और हृदयनाथ मंगेशकर की बड़ी बहन थी. ऐसी संभावना है कि हृदयनाथ मंगेशकर लता के भाई उनकी संपत्ति के हकदार हो सकते हैं.

अगर बात की जाए लता मंगेशकर के सुरीले कंठो की तो इस बारे में भी कहा जा रहा था कि लता मंगेशकर की मृत्यु के पश्चात उनके कंठ अमेरिका भारी दाम पर खरीद लेगा और उस पर रिसर्च करेगा.

हालांकि यह लता मंगेशकर के जीवन से जुड़ी हुई एक किवदंती है क्योंकि इस बात की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि अमेरिका ने उनके कंठ खरीदे हैं. इसके अलावा यह भी कहा जाता रहा कि पाकिस्तान सरकार ने एक बार दावा किया था कि आप कश्मीर ले लीजिए लेकिन लता मंगेशकर को हमारे देश में भेज दीजिए. हालांकि यह सब लता मंगेशकर के जीवन से जुड़ी हुई केवल किंवदंतियां है.