‍ लॉरेंस विश्नोई : एक लड़की जो लॉरेंस को ले आई अपराध की दुनिया में

देश का कु’ख्यात गैंग’स्टर लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. सलमान खान को जान से मा’रने की धमकी देने तक और सिद्धू मूसेवाला को मा’रने तक तथा और भी ऐसे कई मामलों में लॉरेंस बिश्नोई का नाम हमेशा से आगे रहा है.

आज तक ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब लॉरेंस बिश्नोई पर कई लोगों की ह’त्या की सुपारी लेने, ह’त्या करने और इससे जुड़ी बड़ी वारदातों को अं’जाम देने के इल्जा’म लगे हैं. आज उसका नाम पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में एक बड़े गैंग’स्टर के तौर पर उभर चुका है! इसीलिए आज हम लॉरेंस बिश्नोई के गैंग’स्टर बनने से पहले और बाद के जीवन के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे लॉरेंस बिश्नोई जु’र्म की दुनिया में आया और यहीं का होकर रह गया ? क्या वह हमेशा से ऐसा था या उसके जीवन में कुछ ऐसा हुआ था जिसने उसको ऐसा बना दिया ? इस विषय में लॉरेंस बिश्नोई के कई गरीबी कहते हैं कि वह हमेशा से ऐसा नहीं था.

लॉरेंस बिश्नोई के पिता एक पुलिस अधिकारी थे और उनके पास अच्छी खासी जमीन जायदाद थी. रुपयों पैसों की कमी शायद उसने जीवन में कभी नहीं देखी थी. लॉरेंस के करीबी बताते हैं कि यह सब उसके जीवन में सिर्फ एक प्यार के सिलसिले में शुरू हुआ था.

लॉरेंस बिश्नोई की यह प्रेम कहानी !

बताया जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई की एक प्रेमिका हुआ करती थी. जिसका नाम पूजा (गोपनीयता बनाए रखने के लिए काल्पनिक नाम) रख दिया जाए. पूजा और लॉरेंस की प्रेम कहानी तब ही शुरू हो गई थी जब वह महज 10 वीं कक्षा में पढ़ा करते थे. दोनों अबोहर की कान्वेंट स्कूल में एक दूसरे के साथ पढ़ते थे. और इसी समय ही दोनों के बीच में एक मैच्योर प्यार हो चुका था. जिसके बाद दोनों ने साथ ही डीएवी स्कूल से 12वीं कक्षा की पढ़ाई की.

एक दूसरे के साथ बने रहने के लिए आगे भी दोनों ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में दाखिला ले लिया था. जिंदगी में सब कुछ खुशहाल था एक तरफ प्रेमिका का साथ और दूसरी तरफ मोटे पैसे. यहीं से अपनी लग्जरी लाइफ के चलते लॉरेंस लोगों की नजरों के बीच आ चुका था. कहीं ना कहीं उसका दबदबा भी बनने लगा था. जिसके बाद आगामी छात्र संघ चुनाव हुए और लॉरेंस बिश्नोई ने अपना सोपू (SOPU) नाम का एक छात्र संगठन बनाया.

जिसका पूरा नाम स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी है. अमीरी में झूलते हुए लॉरेंस बिश्नोई ने अपने इसी संगठन से यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष का चुनाव लड़ा लेकिन अपनी उम्मीद के विपरीत वह चुनाव हार गया. अमीरजादे लॉरेंस ने पहली बार यही हार का सामना किया था. जिसके बाद कॉलेज में विरोधी गुट का दबदबा बढ़ने लगा था. बताया जाता है कि यह वह समय था जब अपनी हार से निराश लॉरेंस ने खुद के साथ रि’वाल्वर रखनी चालू कर दी थी.

लॉरेंस की प्रेमिका को जब ज’ला दिया गया ?

‍समय के साथ दोनों ही ग्रुप में झ’गड़े बढ़ने लगे और 2011 में एक दिन झग’ड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने आपसी फा’यरिंग कर दी. वि’रोध ज्यादा बढ़ने लगा और निशाने पर अब लोरेंस की गर्लफ्रेंड पूजा आ चुकी थी.

बात इस हद तक बढ़ गई कि विरोधियों ने लॉरेंस की गर्लफ्रेंड को जिंदा ज’ला दिया और उसे हाद’से का रूप देने की कोशिश की. उस वक्त ये बात इतनी बड़ी थी की लॉरेंस की गर्लफ्रेंड की मौ’त की जिम्मेदारी सारी उसके सर ही आ गई. उसकी प्रेम कहानी खत्म हो गई और यहीं से लॉरेंस में आ’पराधिक गतिविधियां अपने चरम पर आ गई.

अक्सर देता है ऐसे बयान ?

तब के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई आप’राधिक गतिविधियों में तेज हो गया और समय के साथ वह काफी शा’तिर भी हो गया. आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का ऑर्गेनाइजेशंस सोपु आज भी छात्र संघ चुनावों में हिस्सा लेता है. वह अक्सर कई मामलों को लेकर अलग-अलग तरह के बयान देता है और खुद की छवि चमकाने का प्रयास भी करता है.

कभी वह सलमान खान को जान से मा’रने की धमकी देता है तो कभी आनंदपाल के समर्थकों को भी अपना सपोर्ट देता है. अब सिद्धू मूसे वाला केस में भी उसका नाम बढ़ चढ़कर सामने आ रहा है लेकिन इसमें उसका हाथ वाकई है या नहीं है? इस बारें में कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि कई लोगों का यह मानना है कि ऐसा भी हो सकता है कि वह अपनी दबिश चमकाने के लिए ऐसे बयान दे रहा हो?