कुछ वादे ऐसे भी: स्टांप पेपर पर लिखे सात जन्मों के वादे, गांव वालों के सामने 500 रूपए में सिंदूर भरकर की शादी

यह कहावत तो हम सभी ने सुनी है कि प्यार और जंग में सब जायज है , और आजकल इस कहावत को रोजाना प्रेमी जोड़े सही सिद्ध कर रहे हैं. आजकल के युवक-युवतियों को अपने प्यार के आगे कोई डर नहीं रह गया है.

ऐसा ही प्यार का एक अनोखा मामला बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज बुद्धा में ऊंचा गांव उत्तर टोला से सामने आया है. जहां घरवालों के लाख समझाने के बावजूद भी युवक युवती अपनी बात पर अड़े रहे और हाथों हाथ ही गांव वालों के सामने शादी कर ली.

जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय रूपम कुमार और 20 वर्षीय सीमा कुमारी लंबे समय से एक-दूसरे को पसंद कर रहे थे, बताया जा रहा है कि वह पिछले 7 वर्षों से एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों का घर भी पास पास में ही है, इसीलिए दोनों ही अपनी शादी को लेकर ज्यादा उतावले हो रहे थे.

दोनों ने अपनी शादी की बात जब घर वालों के सामने रखी तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों अपनी शादी की बात पर अड़े रहे. वहीं कुछ गांव वाले भी उन्हें समझाने पहुंच गए, देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और घंटों मशक्कत के बावजूद भी दोनों नहीं माने.

वे दोनों जान से मरने की धमकी भी देने लगे. जिस वजह से घरवालों को मजबूरन हां भरनी पड़ी.जिसके बाद लड़का स्टांप पेपर लेकर आया और उसने स्टांप पेपर पर लड़की को खुश रखने के वादे किए. और हाथो हाथ ही उसने सिंदूर भर के गांव वालों के सामने शादी रचा ली.

दोनों का घर महज 50 फीट की दूरी पर है और गांव वालों के सामने शादी करने के बाद रूपम कुमार सीमा को अपने घर लेकर चला गया. रूपम ने बीए तक की पढ़ाई कर रखी है जबकि सीमा इंटर पास है. इस अनोखी शादी के बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.