लखनऊ: थप्पड़ कांड के पीड़ित कैब ड्राइवर उतरे राजनीति में, कहा लड़ूंगा प्रताड़ित पुरुषों की लड़ाई-

उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में गत 30 जुलाई को कैब ड्राइवर सआदत अली एक लड़की ने थप्पड़ जड़ दिए थे जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. काफी दिनों तक यह थप्पड़ का मामला चर्चा का विषय बना रहा था और अब खबर आ रही है कि पीड़ित कैब ड्राइवर ने राजनीति में उतरने का फैसला कर लिया है. जानकारी के लिए बता दें की लखनऊ के बाराबिरवा चौराहे पर अपनी गाड़ी लेकर खड़े सआदत अली एक लड़की प्रियदर्शनी नारायण ने 22 थप्पड़ जड़ दिए थे. इसके अलावा उसने ड्राइवर का फोन भी तोड़ दिया था. उसने ड्राइवर के साथ खूब बदतमीजी भी की थी और उसे गाली गलौज भी की. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियां बटोरने लगा.

जिसके बाद पहले तो पुलिस ने सआदत अली पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. लेकिन बाद में तहकीकात करने के बाद पुलिस ने लड़की प्रियदर्शनी को दोषी पाया और उस पर कई धाराओं के तहत मुकदमा चलाया गया. हालांकि मुकदमा चलने के बाद भी कैब ड्राइवर का कहना है कि उसे अब तक न्याय नहीं मिल पाया है. उनके वकील का भी कहना है कि सआदत को अब तक न्याय नहीं मिला है जिसके बाद उसने राजनीति में उतरने का फैसला कर लिया है.

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

सआदत अली” कर रहे हैं चुनाव लड़ने की तैयारी :-

जानकारी के अनुसार सआदत अली ने शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाज पार्टी (लोहिया) की सदस्यता ले ली है. यूपी तक से हुई बातचीत में इनका कहना है कि “अब मैं उन पुरुषों के लिए काम करना चाहता हूं जो महिलाओं से प्रताड़ित है.

यदि किसी भी कैब ड्राइवर को कोई दिक्कत हो तो वह मुझसे संपर्क कर सकता है. मैं ऐसे व्यक्ति को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करुंगा. अली ने घोषणा की है कि अब वह अपने क्षेत्र से काउंसलर का चुनाव लड़ेंगे, उनका कहना है कि उनके पार्टी ज्वाइन करने के पीछे यही कारण रहा है.

साथ ही अली का यह भी कहना है कि भारतीय कानून महिलाओं के पक्ष में बहुत ज्यादा है, इस कारण महिलाओं से प्रताड़ित पुरुष अपनी बात नहीं रख पाते और उन्हें कभी न्याय नहीं मिल पाता. मुझे स्वयं बिना किसी कारण के महिला प्रताड़ना का सामना करना पड़ा था, और आज तक मुझे अपने न्याय की लड़ाई लड़नी पड़ रही है.”

“बहुत से ऐसे मामले हैं जिनमें पुरुषों की सुनवाई तक नहीं होती. मुझे अभी तक न्याय नहीं मिला है, अब मैं राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करके आसानी से न्याय पा सकूंगा. इसके साथ ही मैं अन्य प्रताड़ित पुरुषों की मदद भी कर सकूंगा. यदि कोई भी महिला प्रताड़ित पुरुष अपनी बात रखना चाहता है तो मैं उसके साथ हूं”. -सआदत अली