लखनऊ में हुए टैक्सी ड्राइवर और महिला का मामला सोशल मीडिया पर फैलता ही जा रहा है । इस हादसे में एक लड़की बिना देखे सड़क पर चल रही थी और एक टैक्सी उसके सामने आ गई। हालाँकि लड़की को कोई नुकसान नहीं हुआ बल्कि लड़की ने टॅक्सी ड्राइवर को गाड़ी से निकाल कर सबके सामने भला बुरा कहा। 20 से ज्यादा थप्पड़ भी मारे। अब उस महिला के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर जरूरी कदम उठा लिए है ।
मामले मे पीड़ित टैक्सी ड्राइवर ने कहा कि उन्हें अपने घर से यही शिक्षा मिली है कि औरतों की इज्जत करें और उन पर हाथ ना उठाए। पीड़ित पूरे मामले में चुप चाप पीटता रहा और केवल यह कहता रहा कि मेरी कोई गलती नहीं है मुझे मत मारो।
महिला ने ड्राइवर के साथ बदसलूकी की और यह इल्जाम लगाया की ड्राइवर उसे मारना चाह रहा था। पहले महिला ने टैक्सी मे रखे पैसे उठा लिए और फिर फोन निकाल कर उसे जोर से पटका। गिरने के कारण टैक्सी ड्राइवर का फोन टूट भी गया।
हालाँकि लड़की इससे अलग कहानी बता रही है। वह कह रही है अत्याचार उसके साथ हो रहा है । सोशल मीडिया पर लोगों ने उसे गलत साबित कर दिया है। लड़की बता रही है उसे भी मारा गया था और कुछ मीटर तक घसीट भी गया । इसके कारण उसे हाथ पर चोट भी लग गई है।
उस लड़की का नाम प्रियदर्शनी है। केवल यही नहीं बल्कि इसके अपने पड़ोसियों के साथ भी कुछ अच्छे संबंध नहीं है। हाल ही में इस लड़की की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह अपने पड़ोसियों से पैंट (कलर) के लिए लड़ती नजर आई है। नए वायरल वीडियो में पुलिस भी मौके पर मौजूद है और उसे बार-बार समझाने की कोशिश कर रही है।
परंतु यह महिला पैंट के रंग पर आपती जता गुस्सा दिखा रही है। कह रही है कि पड़ोसियों ने उन्हें गलिया दी है ओर पड़ोसियों ने उसके साथ बदसलूकी की है। सोशल मीडिया इसका नया वीडियो सामने आने के बाद यह मामला और भी दिलचस्प हो गया। अब लोगों का सवाल यह उठा रहा है कि क्या वजह है इस लड़की को हर बार किसी न किसी से कोई दिक्कत होती रहती है?
सोशल मीडिया एक एसी जगह है जहां लोग अपनी राय रखते देर नहीं लगाते। अगर मीडिया में न्याय की गुहार लगाई जाए तो बड़ों-बड़ों जो जनता के सामना झुकना पड़ जाता है। इस घटना में लोगों ने टैक्सी ड्राइवर का साथ दिया ओर उसे न्याय दिलाने की कोशिश की। जबकि लड़की की कही गयी कहानी का सभी मजाक बना रहे है।
टैक्सी ड्राइवर का कहना है कि महिला पर एफआईआर हुई उसकी उन्हें खुशी है परंतु अभी तक युवती को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मेरे आत्मसम्मान का क्या? सारी दुनिया उन्हें पीटता हुआ देख चुकी है और उन्हें अब केवल अपना आत्मसम्मान वापिस चाहिए।
ड्राइवर ने सरकार से गुहार लगाई है कि अब जल्द से जल्द महिला को गिरफ्तार किया जाए नहीं तो वह खुद खुशी कर लेंगे। इस खबर के बाद पुरुष व महिलाओं के बीच समानता का मुद्दा भी उठ चूका है। लोग यह बताना चाहते कि सम्मान उसी लड़की का करो जो सम्मान के लायक हो। क्योंकि न ही हर लड़की मासूम होती है और नहीं हर लड़का गुनहगार।