मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता सिद्धू मूसेवाला को रविवार 29 मई को दिनदहाड़े गोलियां चलाकर मार दिया गया है. इसके बाद से पूरे पंजाब समेत सिद्दू मूसेवाला के फैंस के बीच में ख’लबली मची हुई है और लोग बेहद आ’क्रोशित है.
कई लोग इसे सियासी दांवपेच बता रहे हैं वहीं कई लोगों का दावा है कि यह एक गैंग वॉर है. हालांकि पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और नई नई पेशकश लगातार सामने आ रही है.
इसी कड़ी में कुछ सूत्रों के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला के म’र्डर केस में अब प्रसिद्ध गायक मनकीरत ओलक का भी नाम जुड़ चुका है. दावा किया जा रहा है कि सिद्धू मुसेवाला के म’र्डर में मनकीरत ओलक का हाथ है. सिद्धू मूसे वाला के म’र्डर में संदिग्ध आरोपी शाहरुख ने 8 लोगों के नाम बताए हैं जिसमें मनकीरत ओलक के मैनेजर का नाम भी शामिल है.
इसके साथ ही यह बताया जा रहा है कि इस काम को करने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथ गोल्डी बराड़ ने सुपारी ली थी और इस काम को करवाया था. इसे पूरी तरह से एक म’र्डर का प्लान बताया जा रहा है और साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इसमें मनकीरत ओलक का पूरा हाथ है.
पहले सिद्धु मुसेवाला सुरक्षा में थे इसीलिए वह इस काम को नहीं कर पाए और जैसे ही उन्हें मौका मिला उन्होंने सिद्धू मूसेवाला को जान से मार दिया. वह पैसे लेकर सिद्धु मूसेवाला के बारे में जानकारी गैंगस्टर को फोन पर दिया करता था.
कई लोगों का यह कहना है कि मनकीरत का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कनेक्शन है और वह अक्सर सिद्धू मूसेवाला के बारे में जानकारियां उसे दिया करता था. हालांकि अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है और पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है. जिसके लिए पूरे पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है इसके साथ ही जगह-जगह नाकेबंदी भी की गई है. सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को एक अहम सबूत माना जा रहा है और उसे खंगालने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.