मथुरा यूपी: भेल पुरी बेचने वाले ने लगाया 300 लोगों को चूना, ठग ले गया 5 करोड़ रुपए

उत्तर प्रदेश के मथुरा से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो चुका है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मथुरा के जनपद में नौहझील कस्बे में एक भेल पुरी बेचने वाले ने 300 लोगों को 5 करोड़ का चूना लगा दिया है.

बड़ी ठगी के बाद कई लोगों ने भेल पुरी बेचने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कौन है यह “शातिर” भेलपुरी वाला ? – जानकारी के अनुसार आरोपी नरेंद्र पुजारी कस्बे के चामड़ चौराहे पर पिछले 16 साल से भेलपुरी का ठेला लगा रहा है. जिसके चलते पूरे कस्बे में उसकी जान पहचान है.

लोगों का कहना है कि नरेंद्र पुजारी बड़ा व्यवहार कुशल था, वह लोगों से जान-पहचान और व्यवहार बना कर रखता था. जिसके बाद उसने लोगों को झांसे में लेना शुरू किया और कई लोगों को मासिक रूप से पैसा जमा कराने के लिए राजी कर लिया.

लोगों का कहना है कि नरेंद्र पुजारी काफी समय से लोगों को मासिक रूप से पैसा जमा करवाने के लिए कहता आया है. ऐसे करके उसने लगभग 300 लोगों को अपने झांसे में ले लिया था. नरेंद्र पुजारी लोगों को ज्यादा ब्याज का लोभ देता था.

लोगों का कहना है कि वह लंबे समय से लोगों से पैसे उधार लेता आया है, वह जब भी किसी काम के लिए पैसे लेता था तब समय से ब्याज सहित लोगों को पैसे लौटा देता था. जिसकी वजह से लोगों का उस पर विश्वास बन गया था, और लोग उसकी पैठ पर विश्वास करने लगे.

जब हो गया “भेलपुरी वाला” रातों रात गायब : कुछ महीनों से उसने लोगों को प्रलोभन देकर तकरीबन 300 लोगों से 5 करोड़ रुपए इकट्ठा कर लिए थे. जिसके बाद 20 नवंबर के दिन अचानक गायब हो गया.

एक-दो दिन तो लोगों ने इस मामले को गहराई में नहीं लिया, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब वह नहीं लौटा तो कुछ लोग उसके घर पहुंचे. जहां लोगों ने उसकी पत्नी से जब उसका पता पूछा तो उसकी पत्नी ने कहा कि “मैं नहीं जानती वो कहां गए हैं!

जिसके बाद 6 दिन तक इंतजार करने के बाद लोगों ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, पुलिस नरेंद्र पुजारी के घरवालों से लगातार पूछताछ कर रही है.

हालांकि उनका कहना है कि हम नहीं जानते की वह कहां गए हैं. पुलिस के हाथ अब तक इस ठग के खिलाफ कोई सबूत नहीं लगा है. इतने छोटे कस्बे से इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने की वजह से आसपास के लोग सकते में है. हालांकि पुलिस ने आसपास के लोगों को ऐसे किसी भी लोकल आदमी को पैसे उधार देने के लिए मना किया है.