हाल ही में इजरायल में आयोजित 70 वीं मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भारत के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है.
हरनाज से पहले भारत की “सुष्मिता सेन” एवं “लारा दत्ता” ने 1994 एवं 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. जाहिर है कि 21 वर्षों की अवधि के बाद आखिरकार वापस एक बार ताज हमारे हिस्से में आया है.
यह प्रतियोगिता काफी मुश्किल भी है एवं अंतरराष्ट्रीय तौर पर होने के कारण बेहद पेचीदा है. इसीलिए दर्शकों के मन में यह उठता है कि आखिर वह कौन सा आखिरी सवाल था जिसने हरनाज कौर संधू को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का विजेता बना दिया?
हरनाज कौर संधू से पूछा गया था कि- “दबाव का सामना कर रही यंग महिलाओं (जवान महिलाओं) के लिए आपका क्या सुझाव है? इस सवाल के जवाब में “हरनाज कौर संधू” ने सीधे-सीधे अपने विचार बताने के बजाइए कहा कि-
“मुझे ऐसा लगता है कि आज कल की यूथ पर अन्य किसी दबाव के बजाय खुद पर विश्वास का दबाव है. यानी कि आजकल की जनरेशन में आत्मविश्वास की कमी है. इसी कमी के कारण यूथ दबाव महसूस कर रही है. इससे बाहर निकलने के लिए आवश्यक है कि सभी महिलाएं अपने जीवन की जरूरतों को समझें. सभी लोग केवल जरूरी चीजों पर ध्यान दें”.
उन्होंने आगे कहा कि,”महिलाओं के लिए यह आवश्यक है कि वह दबाव का सामना करें उसे जीते. इसके लिए आप बाहर आए, बोलना सीखें. आप अपने आप में एक सुंदरी हैं और हर मामले में बेहतर हैं.
आप स्वयं लीडर हैं इसलिए आपको स्वयं अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी. आपको अपने आप पर विश्वास बनाए रखना होगा. आत्मविश्वास के कारण ही मैं यहां खड़ी हूं और मैं यकीन करती हूं कि मैं यह प्रतियोगिता भी जीत जाऊंगी”.
जाहिर सी बात है कि हरनाज के इस जवाब का निर्णायक जनों पर गहरा प्रभाव पड़ा और उन्होंने उनकी स्पष्टता शैली के कारण ही उन्हें अगला मिस यूनिवर्स चुना गया है.