जैसा कि हम सभी जानते हैं बीते दिनों भारत पाकिस्तान के t20 मैच में भारत की हार के बाद देश में कोलाहल मच गया है. इस संदर्भ में कई लोग अपनी-अपनी बात रख रहे हैं और तरह तरह की टिप्पणियां भी कर रहे हैं. कई लोगों ने तो पाकिस्तान जिंदाबाद तक के नारे लगा दिए. इसी बीच ऐसा ही एक मामला उदयपुर से सामने आया है.
जहां उदयपुर की “नीरजा मोदी स्कूल” में कार्यरत शिक्षिका “नफीसा अटारी” को पाकिस्तान का समर्थन करना भारी पड़ गया. उन्होंने पाकिस्तान की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया है दी थी तथा उनकी जीत का जश्न भी मनाया था जिसके बाद उन पर कार्यवाही की गई है.
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
पढ़िए क्या है पूरा मामला?-
25 अक्टूबर की रात जब भारत पाकिस्तान का t20 मैच चल रहा था तो शिक्षिका नफीसा अटारी ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए पाकिस्तान की जीत की खुशी जाहिर की थी. उन्होंने व्हाट्सएप पर “हम जीत गए, हम जीत गए” के नारे लगाए थे और अपनी खुशी अभिव्यक्ति की तस्वीरें भी साझा की थी. किसी तरह से उनका व्हाट्सएप स्टेटस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
कई लोगों ने इसे आपसी साझा किया और अपनी प्रतिक्रियाएं दी. लोगों को कहना है कि जो महिला खुले तौर पर एक छोटे से मैच के लिए पाकिस्तान का यूं समर्थन करती है वह भला बच्चों का भविष्य क्या सुधरेगी? जिसके बाद उन्हें यह व्हाट्सएप स्टेटस हटाने के लिए कहा साथ ही उन पर कार्यवाही भी की गई.
जानकारी के लिए बता दें की नफीसा अटारी को उदयपुर के अंबामाता पुलिस स्टेशन लाया गया. जहां सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दलपत सिंह राठौड़ और उनकी टीम ने जांच पड़ताल करते हुए नफीसा अटारी से पूछताछ की है. केवल इतना ही नहीं उन पर एफ. आई .आर भी दर्ज करवाई गई है साथ ही उन्हें कोर्ट में भी पेश किया जाएगा.
इसी बीच नीरजा मोदी स्कूल कि प्रशासन अधिकारियों ने भी मीटिंग के जरिए नफीसा अटारी को स्कूल से बर्खास्त करने का फैसला कर लिया. एक समन जारी कर दिया गया जिसमें स्कूल प्रशासन ने नफीसा अटारी को यह चेतावनी दी कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी अनुसार कमेटी ने नफीसा को बर्खास्त कर दिया. अब वह नीरजा मोदी स्कूल में कभी नहीं पढ़ा सकेंगी.
क्या है नफीसा अटारी का कहना इस मामले में– नफीसा पर आईपीसी की धारा 153 बी के तहत मुकदमा चलाया गया है जिनसे उन्हें कोर्ट तक ले जाया जाएगा. इसी बीच पूरे मामले की गरमा गरमी के बाद नफीसा ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने सभी से माफी मांगी है. उनका कहना है कि मैच के दौरान उनका पूरा परिवार दो टीमों में बंट गया था. एक टीम वह जो भारत का सपोर्ट कर रही थी और दूसरी जो पाकिस्तान के जीतने का दावा कर रही थी.
इसी खेल के अनुसार नफीसा उस टीम में शामिल थी जो पाकिस्तान का समर्थन कर रही थी. जब पाकिस्तान की टीम जीत गई तो उन्होंने ऐसा लिखा कि “हम जीत गए”. उनका कहना है कि इसका आशय यह बिल्कुल भी नहीं कि वह पाकिस्तान प्रेमी है, यह मात्र एक खेल था. वह कहती है कि बाकी सब नागरिकों की तरह ही वह भी भारत से प्रेम करती है. वह कभी भी अपने देश के बजाय दूसरे देश को समर्थन करने का दावा नहीं कर सकती.
हालांकि उनके इस बयान के बाद भी लोग भड़के हुए हैं. एक व्यक्ति का दावा है कि जब उसने नफीसा के व्हाट्सएप स्टेटस को देखा तो उसने उनसे पूछा कि “क्या वह पाकिस्तान का समर्थन करती है”? इसके जवाब में नफीसा ने कहा “हां”. लोगों ने इस पूरे मामले में खूब टिप्पणियां और आलोचना की है, आगे की पूछताछ जारी है. लेकिन ऐसा नहीं है कि भारत पाकिस्तान मैच के खिलाफ केवल नफीसा अटारी ने ही अपनी प्रतिक्रिया दी थी. और भी कई लोगों के पाकिस्तान की जीत के जश्न मनाने के मामले सामने आए हैं.