मोबाइल के लिए सिम कार्ड तो हम सभी उपयोग करते है. हर देश का अपना एक सिम कार्ड कोड होता है, जैसे भारत का +91 आदि. इनसे जुड़े हर सरकार के अपने अधिनियम भी होते है जो की विभिन्न कंपनियों पर लागू होते है, जैसे जियो, एयरटेल आदि.
इसी प्रकार से यदि हम कोई नया सिम कार्ड लेना चाहते है तो हमें कुछ नियमों का पालन करना होगा, जिनके लिए हम बाध्य है. भारत सरकार ने इनसे जुड़े कुछ नियमों में कुछ बदलाव किए है. जो कुछ निम्न प्रकार से है–
1. न्यूनतम आयु :- 18 वर्ष से कम आयु के ग्राहक अब नया सिम कार्ड लेने के लिए योग्य नहीं माने जायेंगे, अर्थात सिम कार्ड लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. इसके लिए हमें CAF (कस्टमर एक्सपीविजन फॉर्म) में सारी जानकारी भरनी होगी.
2. KYC :- अब नया सिम कार्ड लेने के लिए डिजिटल KYC मान्य होगी, अब हमें KYC के लिए अलग से कोई फॉर्म लगाने की जरूरत नहीं होगा. इसके अलावा हम self KYC भी कर सकते है, मतलब हम खुद फोन से भी इसे कर सकते है.
3. सिम कार्ड की कीमत :- अब किसी भी सिम कार्ड को खरीदने के लिए कंपनी के खुद के मानक भुगतान के अलावा मात्र एक रुपया ही खर्च करना पड़ेगा. इसके अलावा कोई अन्य खर्च नहीं करना पड़ेगा. यदि नम्बर पोर्ट कराना है तो अलग से कोई खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी, नंबर प्रीपेड, पोस्टपेड आदि के लिए भी अलग से कोई खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी.