उत्तर प्रदेश नॉनवेज और अंडों की दुकानें बंद करवाने की खबरें कई बार सामने आई है. लेकिन इस बार गुजरात से खबर आ रही है कि यहां सरकार ने रातो रात नॉनवेज और अंडे बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने बिना किसी चेतावनी के फरमान जारी किया है. गुजरात के बड़े शहरों अहमदाबाद, राजकोट और बड़ौदा में पूर्ण रूप से सार्वजनिक स्थानों पर अंडा और नॉनवेज बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
जिसके बाद इस कारोबार से जुड़े लोग विरोध जता रहे हैं. अहमदाबाद में यह लोग बड़ी संख्या में एकजुट हुए और उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया. सभी लोग सामान्य ठेला चलाने वाले छोटे दुकानदार हैं. मीडिया के साथ बातचीत में एक दुकानदार ने कहा की,”यह मेरी रोजी-रोटी है. मैं इंजीनियरिंग कॉलेज के पास अंडा बनाता हूं और इसमें मुझे कोई गलत काम नहीं लगता.
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
जहां एक तरफ लोग गंदी नशीली चीजों का सेवन करते हैं और अपना जीवन बर्बाद करते हैं उससे तो यह बहुत अलग है. कुछ ही महीनों में मेरी बहन की शादी है जिसमें मुझे पैसे खर्च करने होंगे और यदि मेरा काम बंद हो जाएगा तो मैं क्या खाऊंगा?
यह व्यक्ति सरकार से गुजारिश करता हुआ नजर आता है कि किसी तरह उसका काम वापस चालू हो जाए”. सभी लोग बेबस और मासूम प्रतीत होते हैं और सरकार से गुजारिश कर रहे हैं कि उनका काम वापस चालू कर दे.
लोगों का कहना है कि यह सब सियासत का खेल है क्योंकि जल्दी ही गुजरात में चुनाव आने वाले हैं. लोग कह रहे हैं कि चुनाव से पहले हर बार सरकार ऐसे उटपटांग हरकतें करती है जिनको आगे बड़ा मुद्दा बनाकर उसी आधार पर दूसरी पार्टियां चुनाव लड़ती है. हालांकि यह कोई राजनीतिक मुद्दा है या नहीं इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता!
वहीं दूसरी ओर ठेले वालों को सरकार ने हिदायत दी है कि आपको नॉनवेज बनाने के लिए मना किया गया है, क्योंकि इसमें लाचार जीवो की हत्या होती है. सरकार ने सुझाव दिया है कि आप इसके स्थान पर किसी अन्य चीज का ठेला लगा लीजिए. इसकी जगह अब कोई भी दूसरी शाकाहारी चीज बना कर बेच सकते हैं. हालांकि तब भी दुकानदारों का विरोध जारी है.