उड़ीसा के भुवनेश्वर से हत्या का एक जघन्य मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने पहले तो अपनी बीवी और अपने 10 साल के बेटे की हत्या कर दी उसके पश्चात घर में उपस्थित धन लेकर भाग गया. आरोपी का नाम “अबंदी विजय” बताया जा रहा है. जिसने स्वयं अपने हाथों से अपने परिवार का सर्वनाश कर लिया.
अबंदी विजय के जुर्म की कहानी: जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर के कलिंग विहार का रहने वाला 40 वर्षीय अबंदी विजय एक शॉपिंग मॉल में नौकरी करता था.
लेकिन कोरोना काल में लॉकडाउन के पश्चात उसकी नौकरी चली गई थी. नौकरी के अभाव में विजय के परिवार में खाने के लाले पड़ने लगे. जिसके बाद उसने दूसरी जगह नौकरी पाने की कोशिश की लेकिन कई जगहों पर अप्लाई करने के बाद भी उसे दूसरी नौकरी नहीं मिल पाई.
पत्नी के गहने रख दिए थे गिरवी : नौकरी के अभाव में अबंदी विजय ने शेयर मार्केटिंग करने का फैसला किया. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रख के शेयर मार्केटिंग में पैसे लगाए थे.
लेकिन शेयर मार्केटिंग में भी उसे सफलता हासिल नहीं हुई थी और उसे काफी नुकसान हो गया. इसी कारण से उसकी पुश्तैनी जमीन भी चली गई थी और उसके ऊपर एक बड़ा कर्जा भी हो गया था.
आर्थिक तंगी के कारण अबंदी विजय तनावग्रस्त हो गया था और उसे डिप्रेशन की समस्या होने लगी. तमाम कोशिशों के बावजूद भी वह अपना कर्जा नहीं उतार पा रहा था और इसी कारण से उसके घर में नित्य क्लेश होने लगे थे.
वह ना तो अपनी पत्नी के गहने छुड़ा पा रहा था और ना ही अपने पैसे चुका पा रहा था. उसने जिन लोगों से कर्जा लिया था वह लोग भी उसे बार-बार अपने पैसे वापस देने के लिए कह रहे थे. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी के बचे-खुचे गहने बेचने का फैसला किया था.
लेकिन इतने भयंकर नुकसान के बाद उसकी पत्नी अब उसे कुछ भी देने के लिए तैयार नहीं थी. जानकारी के अनुसार उसकी पत्नी के पास कुछ पैसे भी थे जिन्हें वह बार-बार अपनी पत्नी से मांग रहा था.
लंबे समय से चल रहे आक्रोश के कारण 2 नवंबर को वापस अबंदी विजय और उसकी पत्नी के बीच में झगड़ा हुआ. जिसके बाद आक्रोश में आकर विजय ने अपनी पत्नी और अपने 10 साल के बेटे के मुंह पर तकिया दबा दिया.
पहले उसने अपनी पत्नी को मारा जिसके बाद उसने अपने बेटे को भी मार दिया. अपने बयान में विजय ने कहा कि मैंने स्वयं भी आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन पड़ोसियों को जब इस बात की खबर लग गई तो बचने के लिए वह वहां से धन और गहने लेकर भाग गया.
बरहाल इस जघन्य घटना के अपराधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. भुनेश्वर डीएसपी उमा शंकर दास ने बताया कि विजय ने लोगों से बेहद कर्जा ले रखा था और इसी बात के कारण उनके घर में आए दिन मुठभेड़ होती थी.
जिसके बाद आक्रोश में आकर उसने अपनी पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया. विजय के खिलाफ सख्त कार्रवाई चल रही है और उसके खिलाफ सख्त से सख्त सजा का प्रावधान करने की कोशिश की जाएगी.