पति ने पत्नी के प्यार में बनवा दिया ‘ताजमहल’ जैसा घर – देखें तस्वीरें

प्रेम की मिसाल कहे जाने वाले ताजमहल की चर्चा दुनिया के कोने कोने में होती है. शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में ताजमहल का निर्माण करवाया था जो विश्व के सात अजूबों में से एक है. अब मध्य प्रदेश से एक खबर सामने आ रही है जहां पति ने अपनी पत्नी के लिए एकदम ताज महल जैसा घर बनवाया है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में रहने वाले शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे ने अपनी पत्नी मंजूसा चौकसे के लिए बिल्कुल ताज महल जैसा घर बनाया है. आनंद प्रकाश चौकसे ने इस घर को अपनी पत्नी को तोहफे में दिया है. उनका कहना है कि इस अनूठे तोहफे के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी, उनका यह भी कहना है कि अपनी पत्नी के लिए ताजमहल खड़ा करना मेरा सपना था.

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

जानकारी के अनुसार यह घर बिल्कुल ताजमहल जाता है, घर के ऊपर ताजमहल के जैसी ही गुबंद और मीनारें भी बनवाई गई है. इसका निर्माण करने वाले इंजीनियर का कहना है कि हमारी टीम ने पहले तो ताजमहल का बारीकी से अध्ययन किया, इसके पश्चात ही हमने इस घर का नक्शा तैयार किया कि यह घर कैसे बनेगा? बताया जा रहा है कि इस घर की लागत करोड़ों में है.

कई जगहों से बुलाने पड़े थे विशेष कारीगर :-

ताजमहल जैसा यह घर बनाने में कुल 3 साल का समय लगा है. जिस को तैयार करने के लिए एक से बढ़िया एक कारीगर बुलवाएं गए थे. यहां कई राज्यों के बेहतर कारीगरों से मदद ली गई थी. जानकारी के अनुसार ताजमहल में संगमरमर की नक्काशी के लिए मकराना के कारीगरों से मदद ली गई थी. जब की दीवारों पर नक्काशी के लिए बंगाल और इंदौर से विशेष कारीगर बुलाए गए थे.

इसके अलावा पूरे ताजमहल की बारीकी कुरेदने के लिए आगरा से विशेष कार्यक्रमों की टीम 3 साल तक लगी रही. इस घर के ऊपर का गुबंद 29 फीट ऊंचा बनाया गया है. कई चुनौतियों का सामना करते हुए आखिर कारीगरों ने अपनी बेहतर कलाकारी का उदाहरण पेश किया और एक नया ताजमहल खड़ा कर दिया.

ये भी पढ़ें- आखिर दुबई में सोना इतना सस्ता क्यों है? आप भी खरीद सकते है किलो के भाव सोना, जाने कैसे?

ये भी पढ़ें- भिखारी की झोपड़ी में लगा देखा AC, पुलिस ने तलाशी ली तो असलियत देखकर उड़ गए होश-

इस घर को बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि हमें बेहद खुशी है क्योंकि हमने अपने पूर्वजों से ताजमहल की बारीकी के बारे में सुना था लेकिन हमने स्वयं एक बार फिर इसका निर्माण किया है तो हमें अपनी कलाकारी पर खुशी हो रही है. जानकारी के लिए बता दें कि इस घर में एक बड़ा हॉल, चार बड़े बड़े बेडरूम, एक बड़ा किचन, एक बड़ी लाइब्रेरी, योग करने के लिए एक अतिरिक्त कमरा और इसके अलावा एक पार्क स्थित है.

इस घर के अंदर और बाहर लाइट की सुविधा कुछ इस प्रकार से की गई है कि रात्रि के अंधेरे में यह घर बिल्कुल ताज महल जैसा ही चमकता है. दूर से देखने पर आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आप ताजमहल के सामने नहीं खड़े हैं. घर के तैयार होते ही दूर-दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं, साथ ही आनंद प्रकाश चौकसे के लिए भी प्रशंसाओं का मेला लग चुका है. आखिर लगे भी क्यों ना, उन्होंने इस घर को बनाने में इतनी मेहनत जो की है.