IT रेड: पैसे व सोना कहां से आया? पीयूष जैन का जवाब सुनकर अधिकारियों की छूटी हंसी

हाल ही में देश की सबसे चर्चित इनकम टैक्स रेड कई दिनों से सुर्खियां बटोर रही है. जैसा कि हम सभी जानते हैं बीते कुछ दिनों पहले ही अहमदाबाद की इंटेलीजेंस टीम ने इनकम टैक्स के साथ मिलकर कानपुर के इत्र कारोबारी के घर छापा मारा था.

जिसके पश्चात अधिकारियों को पैसों से भरे बोरे बरामद हुए थे. पैसों के नोटों की संख्या इतनी अधिक थी कि गिनने वालों के होश उड़ गए, नोट गिनने के लिए 10 से ज्यादा और मशीनें मंगवानी पड़ी लेकिन उसके बाद भी लगातार माल बरामद होता रहा.

जानकारी के अनुसार अब तक इनकम टैक्स के अफसरों को पीयूष जैन के घर से 185 करोड रुपए और सोने के कई बिस्किट बरामद हुए हैं.

जब अफसरों ने पीयूष जैन से पूछा कि आपके पास इतना पैसा और सोना कहां से आया? तो पीयूष जैन का जवाब सुनकर अधिकारियों की हंसी छूट गई.

पीयूष जैन ने जवाब स्वरूप कहा कि यह उसी का पैसा है क्योंकि उसके पास 400 किलो से ज्यादा पुश्तैनी सोना था. आगे उसने बताया कि उसने अपना व्यापार बढ़ाने के लिए सारा सोना थोड़ा-थोड़ा करके बेचा और उससे यह पैसे इकट्ठे कर लिए.

अधिकारियों ने आगे उससे पूछा कि यदि आपने इतना सोना बेचा है तो कब और किस को बेचा है इसकी जानकारी दीजिए? इसके जवाब में पीयूष जैन मोन थे आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने छोटे-मोटे ज्वेलर्स को कई बार सोना बेचा है.

पीयूष जैन का ऐसा बेतुका जवाब सुनकर अधिकारी अपनी हंसी नहीं रोक पाए क्योंकि साफ जाहिर है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. जांच पड़ताल में यह भी सामने आया है कि पिछले 5 सालों से उन्होंने अपना व्यापार बढ़ाने के लिए एक पैसा भी नहीं लगाया है तो पैसे इकट्ठा करने के लिए कोई इतना ज्यादा सोना कैसे बेच सकता है!