कुछ ही दिनों पहले सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई थी की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस एक बच्ची के पिता बन चुके हैं. शायद आप जानते हो कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की यह पहली संतान है जो उन्हें सरोगेसी से मिली है.
लेकिन यह बच्चे समय से पहले ही पैदा हो गई थी इसी वजह से उसे लंबे समय के लिए अस्पताल में रखा गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की इस बच्ची को तकरीबन 100 दिनों तक अस्पताल में भर्ती किया गया था जिसके बाद अब उसे घर भेज दिया गया है.
किया बच्ची का नामकरण
आपको बता दें कि घर लाने से पहले ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की इस बच्ची का नामकरण किया जा चुका है. बच्ची का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) रखा गया है.
बच्ची का नाम काफी सेक्यूलर प्रतीत होता है साथ ही इसमें प्रियंका और निक दोनों के अंश प्रतीत होते हैं. जिसके बाद मदर्स डे के मौके पर प्रियंका चोपड़ा के पति ने अपनी बच्ची के साथ पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है.
इस फोटो में देखा जा सकता है कि निक और प्रियंका एक दूसरे के साथ बैठे हैं और प्रियंका की गोद में उनकी बेटी मालती है. अपनी बच्ची को प्रियंका ने सीने से लगाया हुआ है लेकिन बच्ची की फोटो को एक सफेद हार्ट इमोजी से ढका हुआ है.
बताई अपने दर्द की दास्तान
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में अपनी कहानी बताते हुए लिखा है. इस मदर्स डे पर हमने बीते कुछ महीनों और रोलर कॉस्टर जैसे उतार-चढ़ाव से गुजरने के बारे में सोच रहे हैं.
View this post on Instagram
अब हमें पता है कि और भी कहीं लोगों ने ऐसी मुश्किलों को झेला है. 100 से ज्यादा दिन NICU में बिताने के बाद हमारी नन्ही परी आखिरकार घर आ गई है’. कपल ने आगे लिखा है कि हर परिवार का सफर अलग होता है उसमें विश्वास की जरूरत होती है. हमारे पिछले कुछ महीने चैलेंज से भरे थे लेकिन अब एक बात साफ हो गई है कि हर पल परफेक्ट और कीमती है.
हम बेहद खुश हैं कि हमारी बच्ची आखिरकार घर आ गई है. हम लॉस एंजिलिस के अस्पताल Rady chlidern’s La Jolla and Cedar Sinai के हर डॉक्टर, नर्स और स्पेशलिस्ट को शुक्रिया कहना चाहते हैं. जिन्होंने निस्वार्थ होकर हमारी मदद की. हमारी जिंदगी का अगला चैप्टर अब शुरू हुआ है. M मम्मी और डैडी तुमसे प्यार करते हैं’.