लाखों दिलों में बसने वाले पंजाबी गायक, रैपर, एक्टर और कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह सिद्धू यानी सिद्धू मूसेवाला की महज 28 वर्ष की अवस्था में 29 मई रविवार को गोली मा’रकर ह’त्या कर दी गई है. जिसने पंजाब समेत देशभर में सिद्धू मूसे वाला के फैंस को बुरी तरह से तोड़ कर रख दिया है.
एक नौजवान कलाकार को बेदर्दी से गोलियों से छलनी कर दिया गया है और यह देश के सिर एक बड़ा क’लंक है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गायक को मनसा के पास गोली मारी गई है और रिपोर्ट की मानें तो उन्हें 10 बार गोली से शूट किया गया जिसके बाद सिधु मुसेवाला बुरी तरह से घायल हो गए और कुछ ही समय में उन्होंने दम तोड़ दिया.
आपको बता दें कि लाखों दिलों में बसने वाले सिद्धु मूसेवाला ने 20 फरवरी को मनसा विधानसभा से चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें 63,000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. सिद्धू मूसेवाला ने यहां बर्खास्त कैबिनेट मंत्री विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
इसलिए हो गई सिद्धू मूसेवाला की मौत?
अगर सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ हुए घटनाक्रम पर नजर डालें तो देखा जा सकता है कि सिद्धू मूसेवाला को शनिवार 28 मई तक विशेष सुरक्षा प्राप्त थी लेकिन पंजाब की तत्कालीन भगवंत मान सरकार ने इन्हें वापस लेने का आदेश पारित कर दिया था. जिसके बाद केवल 2 सुरक्षाकर्मी ही सिद्दू मूसेवाला के साथ थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्सर सिद्धु मूसेवाला अपनी बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर में घूमा करते थे लेकिन इस वह अपनी दूसरी लग्जरी कार थार में बाहर निकले थे जो कि बुलेट प्रूफ नहीं थी. ऐसा माना जा रहा है कि जिन्होंने काम को अंजाम दिया वह इस बात को बखूबी जान चुके थे कि एक तो सुरक्षा की कमी और दूसरी तरफ एक ऐसी गाड़ी जो बुलेट प्रूफ नहीं है इससे अच्छा मौका अब नहीं हो सकता?
क्या यह लोग हैं जिम्मेदार?
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुछ रोते दावा करते हैं कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बराड़ ने इस काम की जिम्मेदारी ली थी. यह दावा किया जा रहा है कि गोल्डी बराड़ ने इस सिद्धू मुसेवाला को मारने की सुपारी ली थी. हालांकि ऐसा कोई दावा अभी तक आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं हुआ है.
लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार सिद्धु मूसेवाला की मौत का जिम्मेदार कोई गैंगस्टर गिरोह हो सकता है. बताया जा रहा है कि कुछ ही समय पहले पंजाबी गायक और अभिनेता जो मुख्य रूप से कनाडा में बसते हैं उन्हें फिरौती के लिए कॉल किए गए थे. पुलिस प्रशासन का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला पर तकरीबन 8 लोगों ने हमला किया है और उन पर तीन एके –94 गोलीयां प्राप्त हुई है जो पंजाब में काफी दुर्लभ है.