Qute : इंडिया की सबसे सस्ती कार, ज्यादा माइलेज दाम कम

हाल ही में बजाज ऑटो ने एक विशेष प्रकार की वाली क्वाड्री साइकिल तैयार की है जो दिखने में कार जैसी है.‌ इस विशेष कार का नाम है Qute. बताया जा रहा है कि यह कार इंडिया की सबसे सस्ती कार होगी जो एक अच्छा माइलेज देगी.

जानकारी के लिए बता दें कि क्वाड्री साइकिल वह वहान होता है जो आकार में तीन पहिया वाहन जैसा होता है लेकिन उसमें 4 टायर होते हैं. इसके साथ ही इसमें इंजन भी तीन पहिया वाहन जैसा होता है.

यह कार एक प्रकार का विशेष ऑटो रिक्शा उपकरण बन कर उभर सकता है. इस कार में 216 सीसी का इंजन और 13.1 पी एस की मैक्स पावर के साथ ही 18.9 एमएम की टॉर्च जनरेट और 5 स्पीड गियर बॉक्स है. कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर है.

साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह 4 सीटों वाला एक अच्छा वाहन साबित हो सकता है क्योंकि यह काफी सस्ता है. कंपनी के दावे के अनुसार यह वाहन 1 किलो सीएनजी में 50 किलोमीटर दौड़ सकता है.

इसके अलावा 1 लीटर पेट्रोल में यह 34 किलोमीटर से ज्यादा दौड़ सकता है वहीं 1 लीटर एलपीजी में यह 21 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है. अगर ये दावे सही सिद्ध होते हैं तो यह उपकरण भारत के लिए काफी सस्ता और सुगम उपकरण माना जाएगा.

जानकारी के अनुसार भारत में इसकी प्राइस 2.48 लाख से शुरू हो रही है. कई जगह इसकी कीमत का अनुमान 2.60 लाख तक भी लगाया गया है. दावे के अनुसार यह एक बेहतर ऑटो रिक्शा होगा जिसमें सुरक्षा की गारंटी ज्यादा है. यह मौसम से सुरक्षा के हिसाब से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा सकता है.

बताया जा रहा है कि इसमें यात्रा की क्वालिटी में काफी अच्छा सुधार होगा जो पैसेंजर और ड्राइवर दोनों के लिए बेहतर है इसके साथ ही इसमें गियर्स भी काफी आसान और अच्छे हैं.