प्रसिद्ध पंजाबी गायक, रैपर और एक्टर सिद्दू मूसेवाला की दिनदहाड़े रविवार 29 मई को गोलियां मारकर ह’त्या कर दी गई है. जो पंजाबी सिनेमा और पूरे देश भर के नौजवानों के लिए एक बड़ा स’दमा है क्योंकि मूसेवाला कि देश भर में एक बड़ी फैन फॉलोइंग है.
इसी वजह से मूसेवाला की मौत के बाद भारी संख्या में लोग उनके गांव और उनके घर के पास एकत्रित हो रहे हैं. यहां से भीड़ छंटने का नाम नहीं ले रही और सिद्धू मूसे वाला के चाहने वाले लगातार उनके नाम की नारेबाजी कर रहे हैं.
चारों तरफ इस बात का जोर दिया जा रहा है कि सिद्धू मूसे वाले के म’र्डर के आरो पियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और कलाकार को न्याय दिलवाया जाए. सिद्दू मूसे वाला दुनिया छोड़ चुके हैं ऐसे में उनके उनकी मौत के दोषि’यों को स’जा जरूर मिलनी चाहिए.
इसी कड़ी में अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए सिद्धू मूसेवाले के पिता भोला सिंह सिद्धू ने पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने अपने बेटे के लिए सरकार से तीन मांगे रखी है. आइए जानते हैं कौन सी यह तीन मांगे हैं जो यह पिता अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए चाहता है?
1– सिद्धू मूसेवाला के पिता की पहली मांग है कि इस बात की जानकारी होते हुए कि उनकी जान को खतरा है तो उनकी सिक्योरिटी कम क्यों की गई ? सरकार इस बात की जवाबदेही दें और sidhu-moose-wala के साथ कार्यरत उन सभी उच्च अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करें जो सुरक्षा में तैनात होते हुए भी अपनी जिम्मेदारी ठीक तरीके से नहीं निभा सके. इसके साथ ही इस बात का भी कारण बताए कि आखिर क्यों इस बात को सार्वजनिक किया गया कि उनकी सुरक्षा कम कर दी गई है?
2– सिद्धू मूस वाला के पिता की दूसरी मांग है कि उनके बेटे की मौत के बाद डीजीपी ने सार्वजनिक तौर पर इसे गैंग वॉर करार किया है और अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की है. उनके पिता का कहना है कि अपने इस बयान के लिए डीजीपी उनसे माफी मांगे और इसे गैंग वॉर करार ना दे. बल्कि इसमें स्पष्ट जांच पड़ताल हो. इसके साथ ही उनका कहना है कि इस बात का फैसला करने के लिए हाईकोर्ट में सिटिंग जज का आयोजन किया जाए और इसका स्पष्ट निर्णय लिया जाए.
3– सिद्दू मूसेवाला के पिता की तीसरी मांग है कि उनके बेटे के मर्डर की निष्पक्ष जांच करने के लिए सीबीआई और एनआईए का सहयोग लिया जाए. सभी एंगल को ठीक प्रकार से जांच पड़ताल करने के पश्चात ही फैसला लिया जाए.