Sidhu Moose-Wala: सिद्धू मूसेवाला की मौत से जुड़े ये 5 संयोग, जो हिला देंगे आपका दिमाग

प्रसिद्ध पंजाबी गायक, रैपर और एक्टर सिद्धू मूसेवाला जो लाखों दिलों में बसा करते थे अब हमारे बीच नहीं रहे. महज 28 साल की अवस्था में कलाकार को रविवार 29 मई को बड़ी ही बेदर्दी से गोलियों से छलनी करके मा’र दिया गया. जिसके बाद सिद्धु मुसेवाला को चाहने वालों का दिल बुरी तरह से टूट चुका है और लोग इस केस में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

उनके चाहने वाले लगातार सिद्धु मूसेवाला को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. कलाकार अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी मौत से जुड़े कुछ ऐसे संयोग है जिन्हें उनके चाहने वाले लगातार जोड़कर देख रहे हैं. कुछ ऐसे ही किस्सों के बारे में हम चर्चा करने जा रहे हैं.

1– द लास्ट राइड

यह एक बहुत बड़ा संयोग है कि सिद्धू मूसेवाला की मौत से महज 2 सप्ताह पहले उनका लेटेस्ट गाना ‘द लास्ट राइड’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. लास्ट राइड यानी की अंतिम यात्रा. अब इसे संयोग ही समझिए की अपना अंतिम गाना अंतिम यात्रा गाने के बाद सिद्धु मुसेवाला ने वाकई में अंतिम यात्रा कर ली.

2– गाड़ी से जुड़ा सबसे बड़ा कोइंसिडेंस

सिद्धू मूसेवाला के गाने ‘द लास्ट राइड’ में कवर पेज पर जो गाड़ी दिखाई जा रही है वह अमेरिकी रैपर Tupac Shakur की है. जिस पर गाने में काफी जगह बखान भी किया गया. और Tupac Shakur की मौत भी बिल्कुल वैसे ही हुई थी जैसे सिद्दू मूसेवाला की हुई. गौरतलब है कि इस अमेरिकी रैपर को अज्ञात बंदूकधारियों ने 13 सितंबर 1996 को मार डाला था.

3– ट्रैक 295

कुछ ही समय पहले वाला का एक गाना आया था जिसका टाइटल था ट्रैक 295. और यहां भी संयोग ही समझिए कि सिद्दू मूसे वाला की मौत 29 तारीख और 5 वें महीने में हुई है. यानी 29–5.

4– होने वाले थे 29 साल के

सिद्दू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को हुआ था. 11 जून 2022 को सिद्दू मूसेवाला कुल 29 साल के होने थे. लेकिन 29 मई को उनकी हत्या कर दी गई. यानी 29 तारीख और 29 साल उम्र.

5– जहां से लड़ा चुनाव वही हुई मौत

कुछ ही समय पहले संपन्न हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में सिद्धु मुसेवाला ने हिस्सा लिया था और मनसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से टिकट पाकर उन्होंने चुनाव लड़ा था. यहां भी संयोग ही समझिए की जिस जगह से चुनाव लड़ा वहीं उनकी ह’त्या हुई.