लाखों दिलों की धड़कन और सबके फेवरेट शुभदीप सिंह सिद्धू जिन्हें लोग सिद्दू मूसेवाला के नाम से जानते हैं अब हमारे बीच नहीं रहे. कलाकार को बेहद कम अवस्था में कुछ दरिंदों ने रविवार 29 मई को गोलियों से छलनी कर दिया और दिनदहाड़े उनका म’र्डर कर दिया.
जिसके बाद सिद्धू मूसेवाला को चाहने वाले फैंस का दिल बुरी तरह से टूट चुका है और भारी संख्या में लोग मूसेवाला को न्याय दिलाने के लिए प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ लोग सिद्दू मूसेवाला के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास भी कर रहे हैं और उनके जीवन से जुड़ी चीजें जानना चाहते हैं.
आपको बता दें जी सिद्दू मूसेवाला यानी शुभदीप का जन्म 11 जून 1993 को मानसा जिले में हुआ था और वर्तमान में वह तकरीबन 28 साल के थे. उनके पिता का नाम भोला सिंह सिद्धू है वहीं उनकी माता का नाम चरण कौर है. आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाले के पिता भोला सिंह सिद्धू फौज में नौकरी किया करते थे.
सिद्धू मूसेवाला के एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम गुरप्रीत सिद्धू है. वहीं उनकी अपनी कोई सगी बहन नहीं है. शायद आप यह बात जानते ना हो लेकिन उनकी माता चरण कौर साल 2018 से उनके गांव की सरपंच है. अपने गांव मूसा के टाइटल को अपने नाम के साथ प्रयोग करते हुए ही शुभदीप ने अपना नाम सिद्दू मूसेवाला रखा था.
सिद्दू मूसे वाला ने इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई की थी जिसके बाद उन्होंने एक सॉन्ग राइटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. सबसे पहले उन्होंने प्रसिद्ध गायक निंजा के लिए गाना लाइसेंस लिखा था और यहीं से उन्हें प्रसिद्धि प्राप्त हुई थी. जिसके बाद सिद्दू मूसे वाला ने अपने खुद के गाने गाने शुरू किए और उनका पहला खुद का गाना G Wagon था.
उसके बाद सिद्धू मुझसे वाले ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार शानदार गानों की पेशकश की. बेहद कम अवस्था में सिद्धू मूसेवाला ने अपने खुद के दम खूब दौलत और शोहरत हासिल कर ली थी और अपने लोगों का प्यार कमाया.
उनके नाम वर्तमान में तकरीबन 30 करोड़ से ज्यादा संपत्ति है जिसमें कई शानदार बंगले और लाखों की कीमत वाली शानदार गाड़ियां है. कलाकार ने अब तक शादी नहीं की थी और ना ही किसी को डेट करने की कोई खबर कभी सामने आई. लेकिन ऐसा लगता है कि कलाकार कि मेहनत कुछ द’रिंदों से हजम नहीं हुई और उन्होंने बड़ी ही बेदर्दी से सिद्धू मूसेवाला को मार दिया.