ए. आर. रहमान की बेटी ने की सगाई, जानिए कौन है मशहूर सिंगर के दामाद

वर्तमान में संगीत की दुनिया में ए. आर.रहमान एक ऐसे व्यक्ति है जिसने केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में भी अपना नाम कमाया है. आज ए.आर. रहमान एक सफल गीतकार, रिकॉर्ड निर्माता, संगीतकार, गायक, इंस्ट्रूमेंलिस्ट, के साथ-साथ प्रोग्रामर भी है.

6 जून 1967 को तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मे ए. आर. रहमान ने हिंदी और तमिल संगीत में अपनी मुख्य भूमिका निभाई है. वह अकेले ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने ब्रिटिश भारतीय फिल्म “स्लमडॉग मिलेनियर” में संगीत में 2 ऑस्कर प्राप्त किए हैं.

अपने कार्यकारी क्षेत्र में तो ए.आर. रहमान एक सफल व्यक्ति है ही इसके अलावा उनकी निजी जिंदगी भी बेहद शांत है. उन्होंने बेहद सादगी से सायरा बानो से शादी की थी और आज वह तीन बच्चों के पिता हैं. उनकी दो बेटियां हैं जिनके नाम खदीजा और रहीमा है इनके अलावा उनका एक बेटा भी है जिनका नाम अमीन है.

ए आर रहमान की बेटी खदीजा ने भी सगाई कर ली है. और इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए दी. इसमें खास बात यह है कि उन्होंने अपनी सगाई अपने जन्मदिन यानी कि 29 दिसंबर के दिन ही की. बताया जा रहा है कि खदीजा ने रियासदीन शेख मोहम्मद से सगाई की है, जो स्वयं एक ऑडियो इंजीनियर है.

बताया जा रहा है कि सगाई के पूरे फंक्शन का आयोजन बेहद सादगी से उनके घर पर ही किया गया, जिसमें केवल खास मेहमान शामिल थे. ए आर रहमान और उनका पूरा परिवार यूं तो लाइम लाइट से दूरी ही रखता है और उनको देखने से पूरे परिवार का एक गंभीर व्यक्तित्व भी झलकता है.

हम इस खुशी के मौके पर ए आर रहमान एवं उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं और उनकी बेटी को एक सफल शादीशुदा जिंदगी हेतु आगे बढ़ने के लिए बधाई देते हैं. साथ में यह भी आशा करते हैं कि ए आर रहमान आने वाले सालों में भारतीय म्यूजिक क्षेत्र में और अच्छा नाम कमाएंगे.