मशहूर संगीतकार “बप्पी लहरी” का निधन, 69 वर्ष की अवस्था में दुनिया को कह गए अलविदा

6 फरवरी 2022 को लता मंगेशकर के निधन के बाद अब देश के एक अन्य संगीतकार बप्पी लहरी ने दुनिया को अलविदा कह कर सभी को शोक में डाल दिया है. शोक की बात है की भारतीय संगीत को डिस्को म्यूजिक से रूबरू कराने वाले बप्पी लहरी अब हमारे बीच नहीं रहे.

आज 16 फरवरी 2022 को उनकी मौत की खबर दें सभी को शोक से भर दिया. 27 नवंबर 1952 को जलपाईगुड़ी में जन्मे बप्पी लहरी जिनका असली नाम अलोकेश लहरी था अब 69 वर्ष की अवस्था में दुनिया से चल बसे हैं.

16 फरवरी 2022 को उन्होंने नवी मुंबई के Criti care hospital में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी की तबीयत पिछले 1 महीने से खराब थी जिसके बाद वह लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती थे लेकिन 14 फरवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.

जिसके बाद मंगलवार को उनकी तबीयत तक वापस खराब हो गई और बप्पी लहरी के घरवालों ने डॉक्टर को घर पर बुलाया. हालांकि कोशिशों के बावजूद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ.

मौत का कारण – रिपोर्ट के मुताबिक बप्पी लहरी की तबीयत काफी समय से खराब थी और वह रिकवर नहीं कर पा रहे थे. उन्हें OSA( Obstructive sleep Apnea) नामक एक गंभीर बीमारी हो गई थी.

इस बीमारी में मुख्य रूप से रोगी की नींद पूरी नहीं हो पाती है. इसके अलावा शरीर के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन की पूर्ति भी कम हो जाती है. नींद के दौरान भी रोगी को सांस लेने में रुकावट आती है और वजन भी बेहिसाब बढ़ने लगता है. पिछले काफी समय से बप्पी लहरी भी इसी समस्या से ग्रसित थे और वह रिकवर नहीं कर पाए.

अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में लगभग 5000 से ज्यादा गाने कंपोज करने वाले बप्पी लहरी ने बांग्लादेश में भी फिल्मों में गाने कंपोज किए थे. हर समय सोने से लद रहने वाले हंसमुख बप्पी लहरी को उनके फैंस हमेशा याद रखेंगे.