ठगी के कई किस्से कहानियां तो हम रोज अखबारों में और अपने आसपास सुनते ही हैं. कोई किसी की जेब कतर लेता है तो कोई किसी को चूना लगा देता है. लेकिन सोचिए हम पर क्या बीतेगी जब हमारी जिंदगी भर की कमाई और सारी दौलत एक झटके में ही कोई ठग ले जाए!
ऐसे ही एक घटना उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सामने आई है यह घटना सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे, आप हैरान रह जाएंगे. यहां पर मात्र कोई लाख दो लाख कि नहीं बल्कि एक महिला के साथ पूरे 32 लाख की ठगी हुई है. जिसके बाद महिला का रो रो कर बुरा हाल है.
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
इंस्टाग्राम के जरिए किया महिला को टारगेट:– दरअसल रायबरेली की इस महिला को कुछ समय पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन इंस्टाग्राम पर यूनाइटेड किंगडम यानी इंग्लैंड के रहने वाले एक व्यक्ति की रिक्वेस्ट आई थी, जिसके बाद दोनों की इंस्टाग्राम पर जान पहचान हुई.
दोनों में दोस्ती हुई और उसके बाद दोनों एक दूसरे से व्हाट्सएप पर भी जुड़ गए. दोनों में घंटों बातें होती थी और ऐसे करके उनमें नजदीकी बढ़ती चली गई. देखते ही देखते काफी समय बीता चला गया और उस व्यक्ति ने महिला को अपने चिकनी चुपड़ी बातों से झांसे में ले लिया.
वह महिला को प्रभावित करने के लिए अक्सर कई छोटे-मोटे तोहफे भेजता रहता था. एक दिन उसने उस महिला से कहा कि वह इंग्लैंड से उसके लिए खास उपहार भेज रहा है, इंग्लैंड से उस महिला के लिए कुछ खास प्रकार के गहने भेजना चाहता है. वह इंग्लैंड से उन्हें दिल्ली भेज देगा और दिल्ली से उसे वह लेने होंगे.
महिला दिल्ली पहुंच गई तब उस व्यक्ति ने उससे कहा की अंतरराष्ट्रीय टैक्स के तौर पर जब गहने लेगी तो उसे कुछ मामूली लाख रुपए भी अदा करने पड़ सकते हैं. महिला ने व्यक्ति की बात पर भरोसा कर लिया और उसने मात्र वह तोहफा लेने के लिए पहले उसे 2 लाख रुपए दे दिए.
इतने पर भी व्यक्ति रुका नहीं उसने महिला को और झांसे में लिया और नाना प्रकार की बातें बनाते हुए उससे लगभग 32 लाख रुपए ऐंठ लिए. जब महिला को बक्सा मिला तो उसने पाया कि उसमें कुछ भी नहीं है. उसने व्यक्ति से वापस संपर्क करना चाहा और बातचीत करनी चाहिए लेकिन उसके कुछ अते-पते नहीं थे.
महिला को समझ आया कि उसके साथ ठगी हो गई हो गई है. जिसके बाद वह पुलिस के पास पहुंची और उसने सारी जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस भी इसमें क्या करें क्योंकि महिला ने स्वयं ही वह पैसे उस व्यक्ति को दिए थे. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है अब देखना यह है कि उस महिला को इंसाफ मिलेगा या नहीं?
सरकार हम से समय-समय पर कहती रहती है कि हम किसी भी अनजान व्यक्ति और अनजान वस्तुओं पर भरोसा ना करें, कभी थोड़ा सा लाभ हमें दिख जाता है तो हम सोच लेते हैं कि इसमें कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन कई बार वह भारी पड़ सकता है. जिस व्यक्ति को हम जानते ही नहीं जो हमारे देश का ही नहीं है और यदि हमारे देश का है भी तो भी हमें किसी प्रकार का लाभ पाने के लिए उस पर भरोसा नहीं करना चाहिए.
हमारी छोटी-छोटी लापरवाहीं हमें किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार बना सकती है इसलिए सतर्क रहने में ही फायदा है.