देश में विशेषकर पंजाब की सियासत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भगवंत मान आज आम आदमी पार्टी से पंजाब में मुख्यमंत्री के दावेदार हैं. यदि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो भगवंत मान यहां के मुख्यमंत्री होंगे. भगवंत मान के जीवन में यह एक बड़ी उपलब्धि है और यह उनकी सफलता के शीर्ष को भी साबित करता है.
लेकिन भगवंत मान का यह सफर इतना आसान नहीं रहा है क्योंकि वह किसी राजनीतिज्ञ विशेष परिवार से नहीं आते हैं. भगवंत मान का यह शीर्षक उन्होंने स्वयं अर्जित किया है. अभिनेता से नेता बने भगवंत मान एक जमाने में कॉमेडी और हंसने हंसाने का काम किया करते थे जिसके बाद 2011 में उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा.
जिसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने भारी मतों से विजय हासिल कर नाम कमाया, 2014 में ही भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी तब से वह आम आदमी पार्टी में एक प्रबल दावेदार माने जाते रहे हैं.
17 अक्टूबर 1973 को पंजाब के संगरूर जिले में जन्मे भगवंत मान अक्सर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं. भगवंत ने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है, इसके अलावा भगवंत मान एक जमाने में अच्छे सिंगर और अच्छे कॉमेडियन भी माने जाते रहे हैं.
इसी वजह से भगवंत मान को कॉमेडी किंग और जुगनू के नाम से भी जाना जाता है, एक खास बात यह भी है कि भगवंत ने कॉमेडी क्षेत्र में दो गोल्ड मेडल जीते हैं.
भगवंत को अपने कॉलेज के दिनों से ही कॉमेडी का काफी ज्यादा शौक था और उनका कॉमिक टाइम भी काफी अच्छा रहा है. आज तक कई कॉमेडी शो में हिस्सा भी लिया है और ज्यादातर में जीत हासिल की है.उनका एक कॉमेडी एल्बम जगतार जग्गी भी काफी फेमस हो चुका है.
उन्होंने लोकसभा चुनाव अपने गृह जिले संगरूर से ही लड़ा था और वहां 200000 मतों से भारी विजय प्राप्त की. अब दावा किया जा रहा है कि भगवंत मान ही पंजाब के अगले सीएम होंगे, इस बात का स्पष्टीकरण भी कुछ ही दिनों में हो जाएगा.