पत्नी को कोबरा सांप से कटवा कर मारने की पूरी साजिश कैसे रची सूरज ने?

बीते दिनों केरल में एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा इसलिए सुनाई गई क्योंकि उसने अपनी पत्नी की हत्या कोबरा सांप से डसवा कर करवा दी. इस जघन्य अपराध में उसकी सारी याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने उसे आजीवन बरी ना करने का फैसला किया है. मामला पिछले वर्ष का है जब व्यक्ति ने अपनी योजना अनुसार सांप से कटवा कर अपनी पत्नी को मरवा दिया था.

क्या है पूरा मामला, यहां पढ़े-

पिछले वर्ष अप्रैल में सूरज नाम के एक व्यक्ति ने एक सपेरे से 7 ‌हजार रूपए में एक सांप खरीदा था. उसने सपेरे से सांप को वश में रखने की तकनीक भी सीखी थी जिसके बाद उसने सांप को एक हवादार डिब्बे में बंद करके छुपा लिया था. उसके बाद वह व्यक्ति उस डिब्बे बंद सांप को 48 किलोमीटर दूर अपने ससुराल ले गया. जहां उसकी पत्नी “उत्तरा” को पहले से ही एक सांप ने काट रखा था और वह ठीक हो रही थी.

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

सूरज ने उत्तरा को पहले जूस पिलाया जिसमें उसने नशीली गोलियां मिला दी थी जब उत्तरा सो गई तो उसने वह डिब्बा खोल कर सांप उसके बिस्तर पर छोड़ दिया. लेकिन सांप ने उत्तरा को काटा नहीं बल्कि वह भाग गया. सूरज ने वापस सांप को पकड़कर उसके बिस्तर पर फेंका लेकिन सांप फिर से भाग गया. आखिर तीसरी बार सूरज ने सांप को पकड़कर सीधा उसे अपने पत्नी के बांये हाथ पर छोड़ दिया जिसके बाद गुस्साए सांप ने उत्तरा को काट लिया और उसकी मौत हो गई.

कैसे मिली थी उत्तरा सूरज से- जानकारी के अनुसार सूरज उत्तरा से 2 साल पहले एक मैट्रिमोनियल ब्रोकर के जरिए मिला था. सूरज के पिता एक ऑटो चालक थे जबकि माता एक ग्रहणी थी. सूरज खुद एक स्थानीय बैंक में कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम कर रहा था. वही उत्तरा एक संपन्न परिवार से नाता रखती थी. उत्तरा के पिता एक कारोबारी जबकि माता रिटायर्ड प्रिंसिपल थी. उत्तरा लर्निंग डिसेबिलिटी से पीड़ित थी जिसमें उसे नई चीजें सीखने में दिक्कत होती थी.

सूरज और उत्तरा की बात शादी तक बढ़ी, शादी के समय भी उत्तरा के घर वालों ने सूरज को एक मोटा दहेज दिया था. दहेज के रूप में उन्होंने सूरज को 768 ग्राम सोना, एक सुजुकी सेडोन कार और ₹400000 नकद दिए थे. केवल इतना ही नहीं उत्तरा की देखभाल के लिए उसके घर वाले सूरज को हर महीने ₹8000 देते थे. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम ध्रुव है.

सूरज पहले भी कई बार कर चुका था उत्तरा को मारने की कोशिश-

इससे पहले भी सूरज ने उत्तरा को कई बार मारने की कोशिश की थी. जानकारी के अनुसार सूरज ने सपेरे से 2 सांप खरीदे थे. पहली बार जब उसने सांप से कटवा कर अपनी पत्नी को मारने की कोशिश की थी तब वह 52 दिन तक हॉस्पिटल में भर्ती रही थी. जहां उसकी तीन बड़ी सर्जरी करने के बाद उसको बचा लिया गया था. लेकिन अपनी नाकाम कोशिश के चलते सूरज ने दोबारा एक साथ खरीदा और आखिरकार उत्तरा को मार दिया.

उत्तरा के पिता का कहना है कि केरल में सांप काटने की घटनाएं आम है इसलिए उन्हें अपने दामाद पर कभी शक भी नहीं हुआ. सबसे पहले सूरज ने 27 फरवरी की रात आंगन में एक सांप छोड़ दिया जिसे उत्तरा ने देख लिया था और बाद में सूरज को वह बाहर फेंकना पड़ा. जिसके बाद 2 मार्च की रात सूरज दुबारा एक सांप लेकर आया और उसे फिर से उतरा के बिस्तर में छोड़ दिया जिसने उत्तरा को काट लिया लेकिन समय पर इलाज के चलते वह बच गई.

छानबीन में सामने आया है कि सूरज लगातार नेट पर सांप के काटने को लेकर सर्च करता रहता था. वह कई बार ऐसे वीडियो देखता था की कौन से सांप के काटने से इंसान के बचने की गुंजाइश नहीं बचती. इसलिए आखिर में उसने कोबरा सांप खरीदा जिसने उत्तरा की जान ले ली. उसके बयान के अनुसार वह उत्तरा के पैसे हथियाकर दूसरी शादी करना चाहता था. यदि वह उतरा को तलाक दे देता तो उसे कुछ भी नहीं मिलता इसलिए उसने अपनी पत्नी को सांप से डसवा कर मारने की योजना बनाई. ताकि सभी को ऐसा लगे कि यह मात्र एक दुर्घटना थी.