एक्टिंग छोड़ किसान बन गए संध्या बीदंणी के सूरज राठी, वापस गाँव जाकर कर रहे खेती-

स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल “दीया और बाती हम” से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अनस राशिद एक्टिंग की दुनिया छोड़ अपने गांव लौट गए हैं. जहां एक तरफ हर कलाकार अपनी आगामी कामयाबी के लिए फिल्मी दुनिया के इर्द-गिर्द घूमता रहता है और कोशिश करता है कि शायद उसे कोई काम में जाए, और उसके कार्य में उछाल आ जाए. ऐसे में अनस ने एक अनोखा फैसला किया है, उनके इस फैसले की वजह से अनस चर्चा का विषय बन गए हैं.

अगर बात की जाए अनस के एक्टिंग करने की अनस ने 2006 में सीरियल “कहीं तो होगा” से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. हालांकि “कहीं तो होगा” में अनस कब काम करके चले गए इसका दर्शकों को पता भी नहीं चला. जिसके बाद लंबे समय तक अनस के पास कोई काम नहीं था. इसके बाद अनस ने पृथ्वीराज की भूमिका भी निभाई थी.

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

लेकिन उन्हें बड़ी सफलता सीरियल “दीया और बाती हम” से मिली थी. इस सीरियल में अनस ने एक अनपढ़ हलवाई का किरदार निभाया था, यह किरदार एक बेहद अच्छे इंसान की भूमिका थी जिसके बाद अनस सभी के चहेते बन गए थे. हालांकि दीया और बाती हम के बाद अनस कहीं नजर नहीं आए. जिसके बाद उन्होंने लाइम लाइट को अलविदा कह दिया.

सूरज राठी” अब बन चुके हैं किसान:

पंजाब के मलेरकोटला के रहने वाले 41 वर्षीय को बचपन से ही खेती-बाड़ी का शौक था. लेकिन उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने की सोची थी. जिसमे लंबे समय तक संघर्ष के बाद उन्हें “दिया और बाती हम” सीरियल में काम करने का मौका मिला था. लेकिन अब उनका कहना है कि मैं दिखावे की इस दुनिया से ऊब चुका हूं.

अनस अपने पैतृक गांव मलेरकोटला लौट चुके हैं. यहां उन्होंने किसानी करनी शुरू कर दी है. वर्तमान में अनस अपने खेतों में विभिन्न तरह की फसलें उगाते हैं. उनका कहना है कि लहराती हुई यह हरियाली मुझे शांति देती है, मैं अपने खेतों में खुश हूं. अब मैं मुंबई लौट कर वापस एक्टिंग की दुनिया में जाने का नहीं सोचता हूं. उनका कहना है कि मुझे मेरी फसल प्यारी है, अब यही मेरा जीवन है. मेरे खेत अच्छी फसल उगाते हैं, और मैं उम्मीद करता हूं कि जीवन भर ये मुझे हरियाली देंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि अनपढ़ सूरज का किरदार निभाने वाले अनस वास्तविक जीवन में काफी पढ़े लिखे हैं. उन्होंने मनोविज्ञान में मास्टर की डिग्री हासिल कर रखी है इसके अलावा उन्हें हिंदी, उर्दू, फारसी और अरबी का बढ़िया ज्ञान है. 2017 में अनस ने चंडीगढ़ की रहने वाली हिना इकबाल से शादी भी कर ली थी. वर्तमान में अनस दो बच्चों के पिता हैं. अपने परिवार के साथ अनस बेहद खुश नजर आते हैं. उनका यह भी कहना है कि मैं खेती में नई तकनीक लाने के लिए काम करूंगा, मेरी कोशिश यही रहेगी कि मैं ज्यादा से ज्यादा किसानी में महारत हासिल कर सकूं.