तेजस्वी प्रकाश भरे शो में बोली: मैं प्रेगनेंट हूं, बिग बॉस के घर में कैसे प्रेगनेंट हुई तेजस्वी?

कई टीवी सीरियल और रियलिटी शो में नजर आ चुकी तेजस्वी प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अब तक कई शानदार सीरियल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इन दिनों वह नागिन में भी नजर आ रही है.

नागिन में काम करने से पहले तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस के सीजन 15 का खिताब जीता था और इस लिहाज से वह बिग बॉस की 15 वीं विनर बन चुकी है. बिग बॉस का यह टाइटल जीतने से पहले ही कई लोगों ने अंदाजा लगा लिया था कि तेजस्वी प्रकाश ही इस शो की विनर रहने वाली है.

व्यवहार से बिल्कुल चुलबुली और हमेशा मौज मस्ती करने वाली तेजस्वी से जुड़ी हर छोटी मोटी बात सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है. साथ ही तेजस्वी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जिन्होंने एक बार तो सवालों के घेरे में डाल दिया था.

एक बार ऐसा भी हुआ है कि तेजस्वी जो बात बोलती है लोग उसका कुछ और ही मीनिंग भी निकाल लेते हैं. ऐसा कुछ हुआ जब तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस के घर में कहा कि वह प्रेग्नेंट है. दरअसल बिग बॉस के एक एपिसोड में सलमान खान के साथ गोविंदा नजर आए जो घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट से सीधी बात करते हुए दिखाई पड़ते हैं.

इसमें कई कंटेस्टेंट के मूर्खतापूर्ण बयान भी सामने आए थे. जिसमें तेजस्वी प्रकाश करण से कहती हुई दिखाई दे रही है कि मेरे को गैस हो रही है. जिसके बाद गोविंदा उसे गुस्सा दिखाने के लिए कहते हैं.

तब तेजस्वी उमर रियाज के पास जाती है और कहती है कि मुझे ऐसा लगता है कि मैं मां बनने वाली हूं. जिसके बाद वह काफी मूर्खतापूर्ण प्रश्न करते हुए दिखाई पड़ती है कि क्या कोई गैस से मां बन सकता है? पेशे से एक डॉक्टर उमर रियाज तेजस्वी ऐसे सवाल देख कर काफी आ’श्चर्य में पड़ जाते हैं.