जहां एक तरफ यूक्रेन संकट में देश छोड़कर भागने को वहां के नागरिक मजबूर हो चुके हैं. मात्र दो ही दिनों में लाखों लोग देश छोड़कर अन्य कई शरण लेने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं वही यूक्रेन की सरकार ने अपने 18 से 60 वर्ष के नागरिकों से आह्वान किया है कि सभी लोग मिलकर इस मुश्किल घड़ी में देश का सहयोग करें.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बीते शनिवार को एक वीडियो जारी करते हुए मातृभूमि और नागरिकों के लिए लड़ने का संकल्प लिया और साथ ही अपने नागरिकों से डटे रहने का अनुरोध किया. इस बीच सोशल मीडिया पर कई लोगों की तस्वीर वायरल हुई जो अपना सर्वस्व न्योछावर कर के देश को बचाने के लिए डटे हुए हैं.
ऐसे में ही यूक्रेन में रूसी आक्रमण के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने और हथि’यार उठाने से पहले दो प्रेमियों ने भी अपनी प्रेम कहानी को शादी तक का अंजाम दिया. देश के लिए लड़ने से पहले यारिना एरीवा और सियावातोस्लाव नामक युवती युवक ने गोलीबा’री और ख’तरे की घंटीयों के बीच में शादी रचाने का फैसला किया.
इन दोनों ही प्रेमियों ने विवाह के रीति-रिवाजों को अदा किया और अपनी प्रेम कहानी को पूरा किया. विवाह के तुरंत बाद ही दोनों ही पति पत्नी ने देश के लिए ह’थियार उठा लिए. इन दोनों के ही जज्बे को इस तस्वीर में कैद कर लिया गया और यह तस्वीर बाद में सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुई. दोनों पति पत्नी के साथ लोगों की सद्भावना जुड़ी. जोड़े ने शादी के तुरंत बाद ही कहा हम दोनों साथ-साथ देश के लिए शहीद होना चाहते हैं.
“मिस यूक्रेन” रह चुकी ब्यूटी क्वीन ने भी ज्वाइन की आर्मी
इस बीच सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर वायरल हुई जिसमें एक युवती देश की रक्षा के लिए हथि’यार थामे थी. बताया जा रहा है कि इस वायरल तस्वीर में दिखाई जाने वाली लड़की यूक्रेन की पूर्व “मिस ग्रांड यूक्रेन” है. जिसका नाम अनाश्तिया लेना है.
कभी अपनी सुंदरता से चर्चित हुई अनाश्तिया ने अब अपनी देश की रक्षा करने का फैसला कर लिया है. लोग इस ब्यूटी क्वीन के जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं.