शादियों में आए दिन अनोखे मामले सामने आ रहे हैं. आजकल तो ऐसा हो रहा है कि शादी लगभग संपन्न होने को होती है तब अचानक ही कुछ ऐसा हो जाता है कि शादी अचानक एक क्षण में टूट जाती हैं. कभी दूल्हा ज्यादा दहेज की मांग लेकर नाराज होकर वापस भाग जाता है, तो कहीं दुल्हन शादी के बीच से ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो जाती है.
आजकल शादियों में गड़बड़ी के मामले इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि आने वाले मेहमान भी सोचने लगते हैं कि आप मेरे इस शादी में जाया जाए या नहीं! कुछ किस्से तो रोमांचक होते हैं और कुछ किस्से बेहद हास्यास्पद. जिन्हें सुनकर हम सोच में पड़ जाते हैं लेकिन हमारी हंसी भी छूट जाती है.
जानिए शादी में गड़बड़ी का यह अनोखा मुद्दा :– यह नया दिलचस्प अनोखा मामला एक बार फिर उत्तर प्रदेश से सामने आया है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के हरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक युवती की विधि विधान से शादी हो रही थी. दुल्हन के परिवार वालों ने जोरों शोरों से शादी करने आए दूल्हे का स्वागत सत्कार किया था. बाराती भी खूब जमकर नाच रहे थे और शादी का आनंद उठा रहे थे.
जिसके बाद दुल्हन को वरमाला के लिए लाया गया. दूल्हा दुल्हन एक दूसरे के सामने वरमाला पहनाने के लिए तैयार खड़े थे और सैकड़ों लोगों की भीड़ भी उनके आसपास यह नजारा देख रही थी. दूल्हे ने अपनी दुल्हन के गले में वरमाला डालने की विधि शुरु की तभी अचानक एक नकाबपोश बीच में आ धमका.
यह कोई युवक ही था जिसने अपना पूरा चेहरा बांध रखा था और अचानक ही वह दुल्हन ने की मांग में सिंदूर भरने लगा. दुल्हन ने उससे बचने का प्रयास किया तभी वह उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. इतने में वहां उपस्थित लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया और उसे जबरदस्ती पकड़ा. लेकिन यह शख्स से अपने हाथ पैर लगातार चलाए जा रहा था.
वहां उपस्थित लोगों ने उसे किसी प्रकार अपने काबू में लिया और उसे पकड़कर एक तरफ बिठा दिया. उपस्थित सभी लोगों में अचानक ही हलचल मच गई और लोग तरह-तरह की बातें बनाने लगे. जिसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को फोन किया. शिकायत प्राप्त करने के बाद पुलिस हाथों हाथ मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए.
पूछताछ में यही सामने आया है कि यह नकाबपोश युवक को दुल्हन के साथ जबरदस्ती कर रहा था और जबरन उसकी मांग में सिंदूर भरने का प्रयास कर रहा था. हालांकि उसे बार-बार दुल्हन का प्रेमी बताया जा रहा था लेकिन दुल्हन का कहना था कि वह इस लड़के से शादी नहीं करना चाहती. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझाइश के बाद शादी वापस उसी दूल्हे से करने की हिदायत दी.
लंबे समय तक दोनों पक्षों में बहस बाजी होती रही जिसके बाद दूल्हा दुल्हन की विधि विधान से शादी करवाई गई. पुलिस ने उसे नकाबपोश युवक को गिरफ्तार नहीं किया बल्कि यह चेतावनी देते हुए छोड़ दिया कि यदि वह ऐसी हरकत करेगा तो उसके लिए महंगा पड़ सकता है और उसको जेल की हवा खानी पड़ सकती है.