आप अपनी इच्छा से कोई फिल्म या वेब सीरीज देखते हैं और पुलिस आप को पकड़ कर ले जाती है, यह सुनकर कैसा लग रहा है आपको? अवश्य ही आप यह कहेंगे कि मेरी मर्जी मैं जो चाहूं देखूं.
लेकिन फिर भी आप की इस हरकत को जुर्म मान लिया जाए और आप को मौत की सजा सुनाई जाए तो उस वक्त क्या बीतेगी आप पर?
वास्तव में इसकी कल्पना करना भी हमारे लिए बेहद मुश्किल है. भारत देश में रहते हुए शायद हमारे जीवन में यह स्थिति कभी ना आए.
लेकिन इस अजीब दुनिया में एक देश है “नॉर्थ कोरिया” जहां एक छात्र को सिर्फ इसलिए मौत की सजा सुनाई गई क्योंकि उसने “स्क्वायड गेम वेब सीरीज” देखी और उसकी कॉपी बेची.
केवल इतना ही नहीं छात्र ने जिन अन्य लोगों को वेब सीरीज बांटी उन लोगों को भी कठोर सजा सुनाई गई. तानाशाह किम जोंग सरकार का यह फैसला आने के बाद पूरे उत्तर कोरिया में तहलका मच गया, लोगों में किम जोंग सरकार के प्रति दहशत का ऐसा माहौल बन गया कि लोग चुप रहने को मजबूर हैं.
Squid Game से मौत तक का पूरा माजरा :– “स्क्वायड गेम वेब सीरीज” दर्शकों में एक खास महत्व रखती है. दुनिया भर में यह वेब सीरीज खूब हिट हुई और बड़ी संख्या में दर्शकों ने इसे पसंद किया. शायद इसी वजह से नॉर्थ कोरिया में रहने वाले एक छात्र का दिल इसे देखने के लिए मचल गया.
छात्र ने चीन से इस शो की एक कॉपी बरामद की. जिसके बाद वह इसे नॉर्थ कोरिया ले आया. उसने स्वयं यह वेब सीरीज देखी एवं उसके पश्चात यूएसबी फ्लैश ड्राइव पर वेब सीरीज को बेचा भी.
जानकारी के लिए बता दें कि नॉर्थ कोरिया में सरकार की अनुमति के बगैर कुछ भी देखना गैरकानूनी है. नॉर्थ कोरिया में साउथ कोरिया में बनी फिल्में और वेब सीरीज देखने पर सख्त मनाही है.
लेकिन इस छात्र से यह वेब सीरीज देखे बगैर नहीं रह गया और उसने नादानी में इसे दूसरों को बेच भी दिया. इसी जुर्म में इस छात्र को मौत की सजा सुनाई गई.
केवल इतना ही नहीं जिससे छात्र ने अपने सहपाठी के साथ इसकी चुपके से कॉपी देखी थी उसे भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इस छात्र के स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों को भी बर्खास्त कर दिया गया है. आरोपी छात्र ने जिन जिन लोगों को वेब सीरीज की कॉपी बेची थी उन सभी लोगों को पांच-पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है.
किम जोंग सरकार के इस बेहद दकियानूसी कदम के बाद दुनिया भर में सरकार की खूब आलोचना हो रही है. वास्तव में अपनी पसंदीदा वेब सीरीज देखना कोई जुर्म नहीं है. इसके अलावा नॉर्थ कोरिया में सजा का प्रावधान भी तीन पीढ़ियों तक है, यानी एक जुर्म के लिए तीन पीढ़ियों तक सजा दी जाती है. तो क्या इन सभी नादान छात्रों के परिवार जनों को भी कठोर सजा दी जाएगी?