कहा जाता है सबसे शक्तिशाली चीज आस्था होती है. क्योंकि आस्था के बलबूते ही हम बड़ी से बड़ी समस्या से हल पा सकते हैं. आस्था एक प्रकार का ऐसा अटल विश्वास है जो कि हमें सच प्रतीत होता है. भारत में भी लाखों लोग बेहद आस्थावान है इसी वजह से वे विभिन्न च’मत्कारों पर भी यकीन करते हैं.
आस्था की एक ऐसे ही तस्वीर चित्तौड़गढ़ से सामने आई है जहां के कंबल वाले बाबा के नाम से मशहूर बाबा जी लोगों की ला’इलाज बीमारि’यों से राहत दिलाने में मदद करते हैं. बताया जाता है कि यहां लक’वे जैसी बीमारियों से भी राहत मिलती है. यह स्थान चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के 5 किलोमीटर दूर स्थित भाई खेड़ा में है.
क्या है लोगों का कहना ?
यहां आने वाले लोगों को कहना है कि बाबा जी के पास आने से उन्हें विशेष फायदा मिलता है. यहां आए हुए सभी लोग यहां से जाने के बाद स्वस्थ महसूस करते हैं. राजस्थान के नागौर जिले से आए हुए महेंद्र का कहना है कि उनकी बेटी की उम्र 7 साल है और वह कभी बिस्तर से नहीं उठ पाई.
लेकिन बाबा की वजह से आज उनकी बेटी आराम से बैठ पाती है और उन्हें विश्वास है कि वह चल भी सकेगी. महेंद्र का कहना है कि उन्होंने बेटी के चिकित्सक के उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी है और वह अपनी बेटी का दो बार ऑपरेशन भी करवा चुके हैं.
एक दो नहीं बल्कि विभिन्न जगहों से आए हुए सभी लोगों का कहना है कि यह बात बिल्कुल सच है. लोगों का कहना है कि जो लोग सालों के उपचार से निराश हो चुके हैं वह बाबा के पास आकर फायदा ले सकते हैं. चित्तौड़गढ़ के पर्यटक स्थल संगम महादेव पर लगने वाले शिविर में भी दूर-दूर से लक’वे के मरी’ज पहुंचते हैं और अपना इ’लाज करवा कर जाते हैं.
खास बात यह भी है कि यहां आने वाले मरीजों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है और श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए रुपयों से आने वाले लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है.
अब इन बातों में कितनी सच्चाई है यह तो हम नहीं जानते लेकिन यह बात बिल्कुल सच है कि बाबा जी के पास हजारों लोगों की भीड़ जुटी रहती है. ऐसा अक्सर किसी त्योहार या मेलों के अलावा राजनीतिक सभाओं में ही देखा जाता है लेकिन बाबा जी के पास राजनीतिक सभा से भी ज्यादा लोग मौजूद है. यह लोगों की आस्था है अंध’विश्वास है या बिल्कुल सच्चाई है यह तो हम नहीं जानते लेकिन बाबा जी के चर्चे चारों तरफ है.