भारत को दो-दो वर्ल्ड कप जिताने वाले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज भले ही क्रिकेट से दूर हो चुके हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. क्रिकेट के मैदान के अलावा रियल लाइफ हीरो कैंसर फाइटर (Cancer fighter) युवराज सिंह की एक झलक पाने के लिए भी उनके फैंस तरसते हैं.
गौरतलब है कि जनवरी 2022 में युवराज सिंह एक बेटे के पिता बन चुके हैं. उनकी पत्नी हेजल कीच ने एक बेटे को जन्म दिया है.जिसके बाद कुछ ही समय पहले युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी बेटे को गोद में बैठाए हुए नजर आ रहे हैं.
युवराज ने की हेजल की तारीफ
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान युवराज और हेजल एक अस्पताल में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में युवराज सिंह की पत्नी हेजल ने मां के रूप में अपने 9 महीने की यात्रा को अपने फैंस के साथ साझा किया है.
— news letter (@newslet83450621) May 11, 2022
मदर्स डे के मौके पर युवराज सिंह ने कैप्शन में कहा है कि ‘मैं इस मदर्स डे के मौके पर एक पिता के रूप में अपनी यात्रा बताते हुए काफी अभिभूत हो गया था. मैं यकीन करता हूं कि माताओं की सबसे अच्छी चीज यह है कि वह एक बच्चे की परवरिश में बराबरी की भागीदारी रखती है.
View this post on Instagram
उन्हें दूध पिलाने से लेकर उनके डायपर चेंज करने तक. मैं हमेशा इससे कुछ सीखता रहा लेकिन हेजल बिल्कुल परफेक्ट है’. इस वीडियो में युवराज सिंह का रवैया नई माताओं के प्रति सम्मान दिखाता है.
यह इस बात को भी दिखाता है कि युवराज सिंह किसी के त्याग और बलिदान की कितनी गहराई से परवाह करते हैं. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि एक बच्चे को जन्म देने से पहले मां कितने दुखती देखती है. लेकिन इस पितृसत्तात्मक समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इस बात की कोई परवाह तक नहीं है.