ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर गिरे हुए इंसान को हीरो अचानक ही बचा लेता है, ऐसी फिल्मों में हीरो अपनी जान की परवाह किए बगैर एक्शन में दूसरे की जान बचाता है. लेकिन अगर असल जिंदगी में देखा जाए तो शायद ऐसा कोई नहीं होगा जिसे गिरने के बाद अपनी जान खतरे में डालकर बचाया जाएगा.
शायद आस पास वाले लोग बैठकर उसका वीडियो बनाएंगे लेकिन पास जाकर उसकी मदद नहीं करेंगे. वर्तमान में यह हमारे समाज की एक दुखदाई सच्चाई है.
लेकिन दिल्ली मेट्रो में एक ऐसा कमाल हुआ है जिससे फिल्मों का एक्शन हीरो याद आता है. घटना का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद लोग उस जवान को सुपर हीरो कह कर पुकार रहे हैं. शायद उस जवान ने व्यक्ति की सामने दिखती मृत्यु को भी वापस भगा दिया.
View this post on Instagram
दरअसल हुआ यूं कि दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति फोन पर बातें कर रहा था, वह फोन की बातों में इतना खोया हुआ था कि उसे पता ही नहीं चला कि वह कब मेट्रो ट्रैक पर गिर गया! जैसे ही व्यक्ति मेट्रो ट्रैक पर गिरा उसी क्षण सामने से मेट्रो आती हुई दिखाई दे रही थी. अब तेज रफ्तार में आती हुई मेट्रो को एक क्षण में रोकना संभव नहीं था.
लेकिन तभी वहां तेजी से सीआईएसएफ का जवान पहुंचा, इस जवान ने एक ही क्षण में तेजी से उस व्यक्ति को ट्रेक से हटाकर उसकी जान बचा ली. सभी देखते ही रह गए तब तक यह जवान सुपर हीरो बन गया. यह पूरी घटना मेट्रो स्टेशन के कैमरे में कैद हुई.
बताया जा रहा है कि ट्रैक पर जीतने वाले व्यक्ति का नाम शैलेंद्र मेहता है जबकि सीआईएसएफ जवान का नाम रोहतास है, सीआईएसएफ जवान उसी मेट्रो स्टेशन पर फिलहाल कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत है.