कहा जाता है शादी का संगम भगवान निर्धारित करता है. चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन जिसके साथ तकदीर लिखी गई है वह अपने आप ही हमारे पास आ जाता है. जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है और उन्हें मिलाता भी ऊपर वाला ही है.
इसीलिए अनायास ही मनुष्य के चिंता करने का कोई आशय नहीं क्योंकि तकदीर में जिसके साथ शादी लिखी है उससे होकर रहेगी.इसी तरह की एक पेशकश उत्तर प्रदेश के मेरठ में देखने को मिली. जहां साढ़े 3 फुट कद के युवक इब्राहिम का निकाह हुआ. सबसे अच्छी बात यह रही कि इब्राहिम की दुल्हन भी उसी के कद की है. इस लिहाज से दोनों की बिल्कुल परफेक्ट जोड़ी बनी है. इब्राहिम की दुल्हन का नाम इमराना है.
इब्राहिम की बारात मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में गई. जहां बड़ी गर्मजोशी से दोनों का विवाह संपन्न हुआ. इनकी जोड़ी ऊपर वाले ने बनाई है क्योंकि दोनों की उम्र 35 साल से ज्यादा है और इतने समय से दोनों ही अपनी शारीरिक कमी के कारण जीवन साथी नहीं ढूंढ पा रहे थे. दरअसल दोनों ही बचपन से किसी समस्या के चलते ज्यादा लंबे नहीं हो पाए.
बताया जा रहा है कि इमराना की उम्र 36 साल है वही इब्राहिम 38 साल का है. इससे पहले दोनों के परिवार इनके लिए अच्छे रिश्ते की तलाश कर रहे थे लेकिन लंबाई की समस्या के चलते इन्हें अच्छा रिश्ता नहीं मिल पा रहा था. लेकिन अब दोनों ही परिवारों को एक बेहतरीन रिश्ता मिल चुका है. इसीलिए दोनों ने गर्मजोशी के साथ सभी रिश्तेदार और परिवार के बीच दोनों का निकाह पढ़ाया.
इब्राहिम की शादी सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है और उसके आसपास रहने वाले कई लोग भी उनकी शादी देखने के लिए जुट गए. बताया जा रहा है कि इब्राहिम की शादी देखने के लिए भारी संख्या में वहां लोग भी मौजूद रहे. सोशल मीडिया पर भी इस बात के वायरल होने के बाद लाखों लोग इब्राहिम और उनकी पत्नी को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
इब्राहिम की शादी हमारे समाज के लिए एक अच्छा संदेश है क्योंकि यह इस बात का समर्थन करता है कि शारीरिक दुर्बलता वाले मनुष्य को भी जीवन में संपूर्ण सुख लेने का संपूर्ण अधिकार है.