पेशे से बुनकर परिवार के मुखिया कमलेश कोरी रातों-रात स्टार बन गए थे जब दिसंबर 2009 में मध्य प्रदेश के चंदेरी में थ्री इडियट्स फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान और करीना कपूर ने इस परिवार से प्राणपुर गांव में मुलाकात की थी.
उस समय आमिर खान ने कमलेश की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था और आमिर खान ने कमलेश को सोने की अंगूठी देकर अपना दोस्त कहा था. उस समय आ रही खान और करीना कपूर 3 ईडियट्स के प्रमोशनल विजिट के दौरान कमलेश के घर पहुंचे थे और उन्हें सरप्राइस दिया था.
केवल इतना ही नहीं दोनों ही कलाकार कमलेश के घर पहुंचे और उनके परिवार के साथ उन्होंने काफी वक्त बिताया, इसके साथ ही साथ उन्होंने पूरे परिवार के साथ खाना भी खाया.
बताया जाता है कि उस समय कमलेश से आमिर खान ने कहा था कि किसी भी चीज की जरूरत हो तो वह उसे निसंकोच कह सकते हैं, इसके अलावा उन्होंने कमलेश की साड़ी बुनने की कला की भी काफी तारीफ की थी और कहा था कि वह उनके लिए मुंबई में एक स्टोर खुलवाने में मदद करेंगे.
वह क्षण भी काफी भावुक था जब आमिर खान ने कमलेश से 6000 की साड़ियां 25000 में खरीदी थी. लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि बीते 12 साल में एक्टर ने अपने बनाए इस दोस्त की मदद करना तो दूर कभी उसकी खोज तक वापस नहीं ली.
इस समय काल में कमलेश का परिवार काफी आर्थिक परिस्थिति में डूब गया क्योंकि कोरोना काल में कमलेश की मृत्यु हो गई. घर के मुखिया के भगवान को प्यारे हो जाने के बाद उनका परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया है.
दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि आमिर खान ने जो नंबर कमलेश के परिवार को दिए थे उन पर इस परिवार ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कभी जवाब नहीं मिला. कमलेश की पत्नी बीड़ी बनाकर जैसे तैसे अपने तीन बच्चों को पाल रही है और अपना गुजर-बसर कर रही है.
जब आमिर खान ने इस परिवार से बड़े-बड़े वादे किए थे तब शायद उन्हें एक अच्छी जिंदगी की हसरत हो गई थी और उन्होंने काफी उम्मीदें की थी लेकिन शायद ऐसा कुछ नहीं हो पाया.